• November 8, 2016

निर्देश- पशु क्रुरता निवारण समिति का पुर्नगठन – राजस्थान उच्च न्यायालय

निर्देश- पशु क्रुरता निवारण समिति का पुर्नगठन – राजस्थान उच्च न्यायालय

प्रतापगढ़ (सतीश साल्वी ) 08.11.2016। पशु क्रुरता निवारण समिति के सचिव रमेषचन्द शर्मा, सदस्य नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार बोरदिया एवं अधिवक्ता सचिन पटवा द्वारा प्रतापगढ से स्थानांतरण होने पर जिला कलक्टर चन्द्रषेखर मूथा को विदाई दी गई एवं नवआगन्तुक जिला कलक्टर श्रीमति नेहा गिरी का स्वागत किया गया।2

जानकारी देते हुए पशु क्रुरता निवारण समिति के सचिव रमेषचन्द्र शर्मा ने बताया कि माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय के निर्देष पर राजस्थान सरकार द्वारा पशु क्रुरता निवारण समिति का पुर्नगठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष जिला कलक्टर प्रतापगढ, उपाध्यक्ष पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ अधिकारी सचिव निदेषक पशु पालन विभाग प्रतापगढ़ कार्यकारी सचिव अधिवक्ता रमेष चन्द्र शर्मा को मनोनित किया है।

कार्यकारी सदस्य के रूप में जिला षिक्षा अधिकारी प्रतापगढ, उपवनसंरक्षक प्रतापगढ़, नगर परिषद आयुक्त प्रतापगढ़ एवं श्रीमति सारिका मीणा जिला प्रमुख प्रतापगढ़, श्री कमलेष डोसी सभापति नगर परिषद प्रतापगढ़ एवं निर्वाचित सदस्य के रूप में नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार बोरदिया अधिवक्ता सचिन पटवा को पशु क्रुरता निवारण समिति के सदस्य मनोनित किया है।

पशु क्रुरता निवारण समिति के सचिव रमेष चन्द्र शर्मा ने बताया कि शहर में घुम रहे बेसहारा गोवंष को उनके स्वामी उनका पालन करे, उनको शहर मे भुखा प्यासा नही छोडे अन्यथा पशु क्रुरता निवारण समिति की ओर से पशुओं के स्वामी के विरूद्ध कार्यवाही की जावेगी एवं गौवंष को जब्त किये जावेगें।

Related post

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर 25% टैरिफ

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर…

ट्रम्प ने कहा, “20 जनवरी को, अपने  पहले कार्यकारी आदेशों में से एक के रूप में,…
बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

निशान्त——-   बाकू, अज़रबैजान में आयोजित 29वें संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP29) ने दुनिया भर के देशों को एक…

Leave a Reply