- February 13, 2016
निनौरा ग्राम से अंतर्राष्ट्रीय परिसंवाद
मुकेश मोदी ———————-उज्जैन में 22 अप्रैल से 21 मई तक होने वाले सिंहस्थ के दौरान तीन दिवसीय वैचारिक महाकुंभ 12 से 14 मई तक उज्जैन जिले के निनौरा ग्राम में होगा। इस वैचारिक मंथन से निकलने वाले निष्कर्ष को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी संपूर्ण विश्व को समर्पित करेंगे। अंतर्राष्ट्रीय परिसंवाद की प्रारंभिक कार्य-योजना तैयार करने केिलये पिछले दिनों राज्यसभा सांसद श्री अनिल माधव दवे ने उज्जैन में चर्चा की। इस मौके पर सिंहस्थ केन्द्रीय समिति के अध्यक्ष श्री माखन सिंह और प्रमुख सचिव संस्कृति श्री मनोज श्रीवास्तव भी मौजूद थे।
सांसद श्री अनिल दवे ने बताया कि तीन वैचारिक कुंभ हो चुके हैं। जिनमें मानव-कल्याण के लिये धर्म के साथ विभिन्न ज्वलंत विषयों पर मंथन किया गया। ग्राम निनौरा में होने वाले वैचारिक महाकुंभ में 4 अन्य विषय को भी शामिल किया गया है। इनमें कृषि, कुटीर, स्त्री शक्ति और स्वच्छता के महत्व प्रमुख हैं। सांसद श्री दवे ने निनौरा ग्राम पहुँचकर स्थल निरीक्षण भी किया।
प्रदर्शनी लगाई जायेंगी
अंतर्राष्ट्रीय वैचारिक महाकुंभ में संस्कृति और जनसंपर्क विभाग की प्रदर्शनी के साथ विषयमूलक प्रदर्शनी भी लगाई जायेगी। वैचारिक महाकुंभ में कई राष्ट्राध्यक्ष और बड़ी संख्या में विशिष्टजन शामिल होंगे।
क्षिप्रा घाटों के निर्माण एवं मरम्मत के कार्य फरवरी अंत तक होंगे पूरे
जल संसाधन विभाग द्वारा सिंहस्थ को देखते हुए क्षिप्रा नदी के घाटों पर निर्माण और मरम्मत कार्य प्रचलित हैं। फरवरी के अंत तक सभी कार्य पूरे कर लिये जायेंगे। खान नदी डायवर्सन योजना का कार्य भी फरवरी माह में पूरा हो जायेगा।