नारायणी नम: कार्यक्रम महिला सम्मानित

नारायणी नम: कार्यक्रम महिला सम्मानित

भोपाल (अजय वर्मा)———-मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश की सरकार महिलाओं के राजनैतिक, आर्थिक और सामाजिक सशक्तिकरण की दिशा में कार्य कर रही है।
1
महिलाओं के कल्याण और सशक्तिकरण कार्यों के लिये महिला कोष की स्थापना, बड़े शहरों में कामकाजी महिलाओं के लिए वसति गृहों का संचालन निजी भवनों को किराये पर लेकर किया जाने, विधवा पेंशन में बी.पी.एल. की शर्त खत्म करने, अविवाहित महिलाओं को 50 वर्ष के बाद पेंशन देने, बी.पी.एल. महिलाओं को नि:शुल्क सेनेटरी नेपकिन उपलब्ध करवाने, मजदूर महिलाओं को गर्भधारण के दौरान 4 हजार रूपये और संतान के जन्म उपरांत 12 हजार रूपये देने, तेंदूपत्ता संग्राहक महिलाओं को चप्पल, साड़ी और पेयजल की कुप्पी देने के कार्य करेगी। श्री चौहान आज निजी न्यूज चैनल द्वारा महिला दिवस पर आयोजित कार्यक्रम नारायणी नम: में चर्चा कर रहे थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बेटा-बेटी में भेदभाव का दर्द बचपन से ही था। इसलिये सामाजिक जीवन के प्रारंभ से ही भेदभाव को समाप्त करने को प्रयास किया है। इसी क्रम में बेटियों के विवाह कराने, उन्हें लाड़ली लक्ष्मी बनाने के प्रयासों ने आकार लिया यही से सबसे पहले बेटियों के साथ उनका मामा के रूप में आत्मीय रिश्ता कायम हुआ, जो अब बच्चे और बूढ़ों तक से हो गया है। प्रयास है कि परिवार बेटियों को बोझ नहीं समझे।

श्री चौहान ने कहा कि महिलाओं के आर्थिक, सामाजिक सशक्तिकरण के लिये सत्ता के सूत्र उन्हें सौंप गये हैं। नगरीय निकायों और शासकीय सेवा में अध्यापक के पदों में 50 प्रतिशत शेष सरकारी सेवाओं वन विभाग को छोड़कर 33 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था है। महिलाओं के लिये पृथक शौचालय बनाने का कार्य स्कूलों में अभियान के रूप में चल रहा है।

सार्वजनिक स्थानों पर शौचालय निर्माण कार्रवाई अभियान में हो रही है। थानों में भी महिला पुलिस के लिए शौचालय और ग्रामीण थानों मे आवास के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि स्वयं का उद्यम स्थापित करने के लिए भी प्रोत्साहित किया गया है। युवा उद्यमी योजना में 10 लाख से 2 करोड़ के ऋण में 15 प्रतिशत सब्सिडी, बैंक गारंटी 7 वर्ष तक ब्याज भरने का कार्य सरकार कर रही है।

योजना में युवाओं का 5 प्रतिशत ब्याज का भरा जाता है जबकि महिलाओं के लिए यह 6 प्रतिशत है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर जीवन के संघर्षों में सफलता प्राप्त करने वाली ग्रामीण नगरीय क्षेत्र की महिलाओं को सम्मानित किया।

कार्यक्रम में जल संसाधन एवं जनसंपर्क मंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा, गृह मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्रीमती माया सिंह, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस, ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन भी मौजूद थे।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply