• March 13, 2019

नशे से ना नोट से। किस्मत बदलेगी वोट से

नशे से ना नोट से।  किस्मत बदलेगी वोट से

प्रतापगढ़———– लोकसभा आम चुनाव को शांतिपूर्वक एवं सुव्यवस्थित रूप से सम्पादित करने के लिये नियुक्त प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों की समीक्षा बैठक मंगलवार सांय को मिनी सचिवालय सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी श्यामसिंह राजपुरोहित की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी अधिकारियों से कहा कि वे लोक सभा आम चुनाव के तहत सौंपे गये कार्यो को समयबद्ध रूप से पूर्ण करें। उन्हांेने आदर्श आचार संहिता एवं शिकायत प्रकोष्ठ, स्वीप योजना के तहत नवाचार करने एवं नियंत्रण कक्ष पर पर्याप्त सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों को दिये।

बैठक में मतदान दलों को चुनाव प्रशिक्षण, भोजन, अल्पहार एवं पानी की व्यवस्था, एरिया, सेक्टर मजिस्टेªट एवं माईक्रो पर्यवेक्षक की नियुक्ति, निर्वाचन व्यय लेखो की जांच एवं संधारण व्यय और पेड न्यूज, एमसीएमसी कमेटी के प्रभावी कार्य, मतपत्रों का मुद्रण एवं वितरण, पीओएल एवं वाहन किराया भूगतान, निर्वाचन स्टोर तथा ईवीएम की तैयारी, सांख्यिकी प्रकोष्ठ, मीडिया प्रकोष्ठ संचालन को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रकोष्ठ के प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारियो से विस्तार से विचार-विमर्श कर निर्देशित किया।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे आवश्यकतानुसार कार्मिको की नियुक्ति के प्रस्ताव एक सप्ताह में तैयार कर एनआईसी में प्रस्तुत करें ताकि उनकी ड्यूटी आदेश जारी किया जा सकें।

बैठक में उपजिला निर्वाचन अधिकारी गोपाललाल स्वर्णकार, स्वीप प्रभारी एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डाॅ. वीसी गर्ग ने निर्वाचन आयोग के आदेश, निर्देशों की जानकारी दी। इस अवसर पर जनजाति परियोजना अधिकारी टीएडी एसडी मीणा, उपखण्ड अधिकारी विनोद मल्होत्रा सहित विभिन्न प्रकोष्ठो के प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहे।

ईवीएम एवं वीवीपेट जागरूकता कार्यक्रम के तहत राजकीय कार्यालयांे में

जिले में लोकसभा आम चुनाव 2019 में मतदाताओं की सहभागिता के लिए ईवीएम एवं वीवीपेट के माध्यम से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है।

जिला निर्वाचन अधिकारी श्यामसिंह राजपुरोहित ने बताया कि ईवीएम एवं वीवीपेट जागरूकता कार्यक्रम के तहत 13 मार्च, बुधवार को राजकीय कार्मिक द्वारा राजकीय कार्यालय में मतदाताओं में जागरूकता की जानकारी देंगे।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के तहत 14 मार्च को वरिष्ठ नागरिक/पेंशनर द्वारा पेंशनर भवन में, 15 मार्च को दिव्यांगजन द्वारा कार्यालय समाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग प्रतापगढ़ में, 16 मार्च को श्रमजीवी द्वारा स्टेडियम चौराहा प्रतापगढ़ एवं 18 मार्च को अभिभाषक द्वारा न्यायालय परिसर में ईवीएम एवं वीवीपेट के माध्यम से मतदाताओं में जागरूकता की जानकारी देंगे।

मतदाता जागरूकता नारे:-

1. लोकतंत्र की सुनो पूकार।

मत खोना अपना अधिकार।।

2. नशे से ना नोट से।

किस्मत बदलेगी वोट से।।

Related post

हमारे भारत में, लाखों लोग यहां रह रहे हैं, जिन्हें रहने का कोई अधिकार नहीं है

हमारे भारत में, लाखों लोग यहां रह रहे हैं, जिन्हें रहने का कोई अधिकार नहीं है

पीआईबी : (नई दिल्ली)  उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़  ने अवैध प्रवास पर गंभीर चिंता व्यक्त…
भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

पीआईबी दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) ने 21 और 22 फरवरी 2025 को…
रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

पीआईबी( दिल्ली) — रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना, भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना के लिए 697.35…

Leave a Reply