- July 4, 2015
नशा करने वाले को समाज की मुख्य धारा में लाना सराहनीय प्रयास. जिला न्यायाधीश श्री चौहान
सीधी . नशा आदमी की जन्म जात बीमारी नही है। आदमी के मन की कमजोरी है। कि वह नशा के गिरफ्त में आ जाता है। मित्रों एवं साथ रहने वाले लोग पहले जानबूझ कर उस व्यक्ति को नशा करने की आदत सिखाते है। जब वह नशे की गिरफ्त मे आ जाता है और शारीरिक एवं मानसिक रूप से नशे का गुलाम हो जाता है।
एक समय ऐसा आता है कि उसका शरीर नशे का आदी हो जाता है। एैसी स्थिति में उसे नशे की लत से छुडाना और समाज की मुख्य धारा में लाना सराहनीय कदम है। इस रूप में हमारा दायित्व और बढ़ जाता है कि वह यहाॅ से जाने के बाद पुनः नशा न करने लगे। उक्त आशय का सम्बोधन जिला एवं सत्र् न्यायाधीश श्री बीण्पीण्एसण् चैहान आज अन्तर्राष्ट्रीय नशा निवारण सप्ताह के समापन अवसर को सम्बोधित कर रहे थे।
जिला एवं सत्र न्यायधीश श्री चैहान के कहा कि नशा करने वालो को शिविर मे लाकर उन्हे रोजगार मूलक प्रशिक्षणए योगए ध्यान एवं संगीत में प्रशिक्षण देकर सराहनीय प्रयास किया गया है। अब उन्हे समाज की मुख्य धारा में शामिल करने में कोई कठिनाई नही होगी।
पुलिस अधीक्षक श्रीमती रूचिका जैन जिंदल ने कहा कि इस बार अन्तर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति सप्ताह में औपचारिक कार्यक्रम न कर जिले में नशा करने वाले युवको को चिन्हांकित कर उन्हे न केवल नशे से मुक्ति दिलाना मुख्य उदेश्य था बल्कि उन्हे रोजगार मूलक कार्य में लगा कर समाज की मुख्य धारा में लाने का प्रयास किया गया। साथ ही शारीरिक एवं मानसिक रूप से वे स्वस्थ्य रहें इसके लिए प्रार्थना एवं योग तथा संगीत के कार्यक्रम आयोजित किये गये।
नगरपालिका के अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह मुन्नू ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आज पढे लिखे लोग ही नशे की गिरफत में आते जा रहें है। वे तम्बाकू, गुटका, सिगरेट जैसे मादक पदार्थो की ओर बढ रहें है। युवा पीढी को रेक्स एवं अन्य मादक पदार्थ ले रही है।
जन जागृति फैला कर और नशे से होने वाली हानि के बारे में बता कर इस आदत से छुटकारा दिलाना होगा। सरकार को भी नशा मुक्त प्रदेश बनाने के लिए नियम बनाने पडेगें। आवश्यक है कि सरकार नशे पर कडा प्रतिबंध लगायें।
इस अवसर पर कलेक्टर विशेष गढ़पालेए पंचायत एवं सामाजिक न्याय के उप संचालक संतोष शुक्लाए के०के० तिवारी सहित जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।
इससे पूर्व जिला एवं सत्र न्यायधीश ने योगाचार्य प्रभात गिरिए प्रशिक्षक अजय गुप्ताए बैद्यनाथ कोल और नशा छोड़ चुके पन्ना चैधरी सुरेश कुमार सोंधिया राजेश विश्वकर्माए मुन्नू चैधरीए ओम प्रकाश केवटए गिरीश रैदास को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
विजय सिंह
स्वतंत्र पत्रकार
19ध्अर्जुन नगर सीधी