• December 30, 2014

नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ:खुशियों की बरसात लाये

नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ:खुशियों की बरसात लाये

आने वाला नववर्ष, खुशियों की बरसात लाये
सुख, शान्ति, समृद्धि, सफलता की सौगात लाये  ।

आतंक ना हो कहीं, सर्वत्र शांति का राज हो
विकसित हो संस्कृति, समृद्ध हर समाज हो

भेद-भाव सब दूर हो, मिट जाये सब कष्ट !
ईमानदारी फैले चहुंदिश, कोई ना हो भ्रष्ट ।

बैर-भाव हर द्वेष मिटे, सौहार्द बढे पल पल !
प्यार का पैगाम लाये, आने वाला कल ।

संस्कारित हो सभी, मिटे यह व्यभिचार !
घृणा का ह्रास हो, प्यार का हो संचार ।

दृढ सबका विश्वास हो, हर नर हो हिमालय सा अटल !
आँसू किसी की आँख में हों, आये कभी ना ऐसा पल ।

सूशासन हो सर्वत्र, प्रेम सुधा रस बरसे !
धन धान्य हो भरपूर, कोई अन्न को ना तरसे ।

सरस्वती हर कंठ बसे, मिले सबको ज्ञान !
उन्नती हो हर क्षेत्र में, विकसित हो विज्ञान ।

पूर्ण सबके काज हो, विकास करे हर प्रदेश !
कह “मनु” जग पर राज करे, अपना प्यारा भारत देश ।

मनोज कुमार “मनु”
गाँव – कुलोठ खुर्द
तह – सूरजगढ़
जिला – झुन्झुनू ( राजस्थान )
फोन – 9460666366

Related post

फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

दिल्ली उच्च न्यायालय ने फोन-पे को उसके डिजिटल भुगतान ब्रांड और एजीएफ फिनलीज इंडिया द्वारा ‘फोन…
बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

गुजरात उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार, अहमदाबाद पुलिस आयुक्त और अन्य को एक व्यक्ति द्वारा दायर…
सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया में असद शासन के पतन ने इस संकटग्रस्त देश के लिए एक नया अध्याय खोल…

Leave a Reply