• June 24, 2021

नवनियुक्त सिपाहियों का ट्रेनिंग शुरू होने से पहले कोरोना का टीका

नवनियुक्त सिपाहियों का ट्रेनिंग शुरू होने से  पहले  कोरोना का टीका

पटना — बिहार पुलिस में नवनियुक्त सिपाहियों को कोरोना का टीका लगेगा। हाल में पुलिस में योगदान देनेवाले इन सिपाहियों को पुलिस मुख्यालय ने टीका लगावाने का आदेश दिया है। जिला और विशेष सशस्त्र पुलिस योगदान देनेवाले इन सिपाहियों की ट्रेनिंग जुलाई से प्रस्तावित है। माना जा रहा है कि ट्रेनिंग शुरू करने के पहले टीकाकरण होगा।

केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) द्वारा लिखित और शारीरिक परीक्षा के बाद 11 हजार 838 सिपाहियों का चयन किया गया था। चयनित सिपाहियों की ज्वाइनिंग 26 अप्रैल से जिला और विशेष सशस्त्र पुलिस में शुरू हो गई थी। यह प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।

जुलाई से इनकी ट्रेनिंग भी शुरू हो सकती है। हालांकि ट्रेनिंग शुरू करने से पहले अन्य औपचारिकताओं को पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। एआईजी (कल्याण) की ओर से सभी जिला पुलिस और विशेष सशस्त्र पुलिस को इस संबंध में पत्र लिखकर कार्रवाई के लिए कहा गया है।

सेवा पुस्तिका तैयार करने को कहा

पुलिस मुख्यालय ने सभी सिपाहियों की सेवा पुस्तिका बनाने का भी निर्देश दिया है। अन्य कागजी प्रक्रिया को पूरा करने के साथ नवनियुक्त सिपाहियों का बैंक खाता खुल जाए, यह भी सुनिश्चित करने को कहा गया है। इसके अलावा सिपाहियों को वर्दी का इंतजाम करने के लिए सूचना दी जाएगी, ताकि कम समय में उन्हें प्रशिक्षण के लिए प्रतिनियुक्त किया जा सके।

Related post

एयरोस्पेस क्षेत्र में ‘आत्मनिर्भरता’ को बढ़ावा देने के लिए निजी क्षेत्र द्वारा डी.पी.एस.यू. और डी.आर.डी.ओ. के प्रयास

एयरोस्पेस क्षेत्र में ‘आत्मनिर्भरता’ को बढ़ावा देने के लिए निजी क्षेत्र द्वारा डी.पी.एस.यू. और डी.आर.डी.ओ. के…

PIB Delhi ——- भारतीय वायु सेना (आईएएफ) की क्षमताओं में वृद्धि के लिए अधिकार प्राप्त समिति…
राज्य में तीन नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन पर समीक्षा बैठक

राज्य में तीन नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन पर समीक्षा बैठक

PIB Delhi—-_— केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में गोवा के…
मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

PIB Delhi——– केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में मणिपुर की…

Leave a Reply