नवजात बच्ची के नाम पर 11,000 रुपये की फिक्स्ड — ऑक्सी हेल्थकेयर

नवजात बच्ची के नाम पर 11,000 रुपये की फिक्स्ड — ऑक्सी हेल्थकेयर

देश में अब जन्म लेने वाली हर नवजात बच्ची के नाम पर 11,000 रुपये की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) होगा.
1
हेल्थकेयर क्षेत्र में काम करने वाली प्रमुख कंपनी ऑक्सी ने कहा कि वह देश में जन्म लेने वाली हर नवजात बच्ची के नाम पर 11,000 रुपये की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) कराएगी.

इसका मकसद देश में लिंगानुपात के अंतर को कम करना और नई जन्म लेने वाली लड़की की शिक्षा और पेशेवर लक्ष्यों को पाने में मदद करना है.

ऑक्सी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ‘ऑक्सी कन्या शिशु विकास कार्यक्रम’ के तहत देशभर में इसके लिए पंजीकरण कराने वाले माता-पिता को बच्ची के जन्म के वक्त 11 हजार रुपये की एफडी देगी.

ऑक्सी के मुताबिक, ये एफडी सभी को दी जाएगी. इसमें माता-पिता के धर्म, सामाजिक स्थिति या भौगोलिक स्थिति आदि के भेदभाव नहीं किया जाएगा. इस कार्यक्रम को लड़कियों को वित्तीय रुप से स्वतंत्र बनाने के लिए तैयार किया गया है. .

ऑक्सी की ओर से शुरू की गई इस योजना में लड़कियां 18 वर्ष की आयु पूरी होने पर इस राशि का अपनी बुद्धिमत्ता से इस्तेमाल कर सकती हैं. इसे उनकी शिक्षा या उनके पेशेवर लक्ष्यों को पाने के लिए उपयोग किया जा सकता है.

यह पैसा उनके लिए है और वह इससे अपना भविष्य संवार सकती हैं. इस पर किसी और का कोई अधिकार नहीं होगा.

इस योजना के तहत 3 माह की गर्भवती मां को इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा. यदि लड़की जन्म लेती है तो लड़की के नाम से एक 11,000 रुपये की FD जारी की जाएगी. इसे बच्ची के आधार कार्ड और बैंक खाते से जोड़ दिया जाएगा.

18 वर्ष की पूरी होने पर वह बिना किसी रोक-टोक के इसका उपयोग कर सकती है. रजिस्ट्रेशन ऑक्सी हेल्थ ऐप पर कराया जा सकता है.
.
ऑक्सी हेल्थ केयर के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी है.

ऑक्सी हेल्थकेयर के 1500 शहरों में 2 लाख से ज्यादा सेंटर मौजूद हैं. कंपनी 1.5 लाख हेल्थकेयर नेटवर्क पार्टनर के माध्यम से फंड एकत्रित करती है. ऑक्सी हेल्थ केयर के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी है.

Related post

आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों  :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

जनता के हाथ में हथकड़ी लगा तो आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों ?…
भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण –  विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन और मान्यता  – गड़बड़

भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण – विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन और मान्यता – गड़बड़

अभिनव मेहरोत्रा ​​और अमित उपाध्याय—(कश्मीर टाइम्स )————दो भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण – एक जो शिक्षण,…
केंद्र 100 करोड़ रुपये के निवेश से ब्रह्मपुत्र के लिए नदी प्रकाशस्तंभ विकसित करेगा:” श्री सर्बानंद सोनोवाल

केंद्र 100 करोड़ रुपये के निवेश से ब्रह्मपुत्र के लिए नदी प्रकाशस्तंभ विकसित करेगा:” श्री सर्बानंद…

केंद्रीय पत्तन,  पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल ने आज गुवाहाटी में एडवांटेज असम…

Leave a Reply