- November 4, 2014
नवजात कन्या का शव: निर्दयी माॅ
फिरोजाबाद (बनवारी लाल कुशवाह)- आज सुबह एक निर्दयी माॅ ने अपने जिगर के टुकडे को फेंक दिया। शिकोहाबाद में स्टेशन रोड स्थित भोगनीपुर नहर में जनाने घाट के पास एक नवजात कन्या का शव उथले पानी में पड़ा होने पर वहां सनसनी फैल गई। कन्या को देखने के लिए वहां भीड़ एकत्र हो गई जिससे जाम लग गया। सूचना पर पुलिस पहुंच गई।
आज मंगलवार की सुबह अपना पाप छिपाने के लिए कोई नवजात कन्या को नहर के उथले पानी में डाल गया। आजकल नहर में पानी बहुत कम है। जनाने घाट के पानी में कोई नवजात कन्या को फैंक गया। जब वहां के लोगों को पानी में नवजात कन्या दिखी उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस पहुंच गई और कन्या के शव को बाहर निकलवा लिया। कन्या का नाल नाभि से जुड़ा हुआ था। फैंकने से कन्या के माथे पर चोट लग गई थी।
नवजात कन्या के शव को देखने से प्रतीत होता था कि कन्या जीवित थी लेकिन पानी में फैंके जाने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने नवजात कन्या के शव को नहर किनारे ही गढ्ढा खुदवाकर गढ़वा दिया। इस दौरान नवजात कन्या का शव मिलने से वहां सनसनी फैल गई। उसे देखने के लिए नहर पुल पर लोग एकत्र हो गये जिससे वाहनों का जाम लग गया।