• February 15, 2018

नर्मदा नदी से अन्य क्षेत्रों को पानी दिया जाना संभव नहीं -उद्योग मंत्री

नर्मदा नदी से अन्य क्षेत्रों को पानी दिया जाना संभव नहीं -उद्योग मंत्री

जयपुर——— उद्योग मंत्री श्री राजपाल सिंह शेखावत ने गुरूवार को विधानसभा में कहा कि सांचौर में नर्मदा नदी के पानी से जिन क्षेत्रों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध करवाया जा रहा है, उनके अतिरिक्त अन्य क्षेत्रों में सिंचाई के लिए पानी दिया जाना संभव नहीं है। उन्होेंने कहा कि इस सिंचित क्षेत्र मंि यदि गोचर अथवा औरण भूमि शामिल है तो उसके स्थान पर कुछ अन्य क्षेत्रों को सम्मिलित किये जाने पर विचार किया जा सकता है।

श्री शेखावत ने शून्यकाल में इस संबंध में उठाये गये मुद्दे पर जल संसाधन मंत्री की ओर से हस्तक्षेप करते हुए बताया कि 1969 में गठित नर्मदा जल विवाद न्यायाधिकरण के तहत केवल 0.5 एमएम पानी राज्य को मिलता है। उसमें से भी सीमा पर आते-आते सीपेज आदि की समस्याओं के चलते मात्र 0.484 एमएम पानी ही उपलब्ध हो पाता है।

उद्योग मंत्री ने कहा कि कुल प्राप्त जल में से 0.1064 एमएम पेयजल के लिए उपयोग में लिया जाता है तथा 0.3776 एमएम पानी से लगभग 2.5 लाख हैक्टेयर भूमि पर सिंचाई की जाती है।

उन्होंने कहा कि इस उपयोग के पश्चात् अतिरिक्त पानी की उपलब्धता नहीं रहती है। अतः सिंचाई के लिए अन्य क्षेत्रों को पानी उपलब्ध कराना संभव नहीं है।

Related post

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर 25% टैरिफ

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर…

ट्रम्प ने कहा, “20 जनवरी को, अपने  पहले कार्यकारी आदेशों में से एक के रूप में,…
बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

निशान्त——-   बाकू, अज़रबैजान में आयोजित 29वें संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP29) ने दुनिया भर के देशों को एक…

Leave a Reply