नर्मदा नदी प्रदूषण— जन-जागरूकता तथा जन-सहभागिता आ्वश्यक

नर्मदा नदी प्रदूषण— जन-जागरूकता तथा जन-सहभागिता आ्वश्यक

भोपाल (प्रदीप वाजपेयी)——‘नमामि देवि नर्मदे”-सेवा यात्रा के 121वें दिन जबलपुर जिले के ग्राम सालीवाड़ा में महामंडलेश्वर स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरि ने जन-संवाद में कहा कि नर्मदा नदी को प्रदूषणमुक्त करने के लिये सभी को मिल-जुलकर प्रयास करना होगा। उन्होंने कहा कि प्रदूषित करने वाले स्त्रोतों की पहचान कर जन-जागरूकता तथा जन-सहभागिता से उन्हें रोकना है। स्वामी अखिलेश्वरानंद ने कहा कि यात्रा ने एक व्यापक जन-आंदोलन का रूप ले लिया है।

इसके पहले यात्रा के गाँव में प्रवेश करने पर महिलाओं ने पुष्प पंखुड़ियों की वर्षा की। पूरे गाँव को तोरण द्वारों से सजाया गया था। कन्या-पूजन भी किया गया।

विधायक श्री सुशील तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा माँ नर्मदा को अविरल बनाये रखने के लिये जो अभियान शुरू किया गया है, उसमें हर व्यक्ति की भागीदारी जरूरी है। उन्होंने कहा कि नदी के दोनों तट पर 2 जुलाई को अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिये लोग आगे आये।

जन-संवाद में जन-समुदाय को नदी एवं पर्यावरण संरक्षण, नशा मुक्ति, पौध-रोपण, जैविक खेती और बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ का संकल्प दिलवाया गया। जन-संवाद के बाद नर्मदा आरती हुई। रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए। इस दौरान स्थानीय जन-प्रतिनिधि, सेवायात्री और ग्रामीण उपस्थित थे।

Related post

परमाणु पदार्थों के स्थायी जोखिमों और नई चुनौतियों पर एक विशेष  अंक

परमाणु पदार्थों के स्थायी जोखिमों और नई चुनौतियों पर एक विशेष अंक

Bulletin of the Atomic Scientists: फुकुशिमा (जापान) जनवरी 2025—-(फुकुशिमा (जापान))——संस्थान के शोधकर्ताओं ने जून 2011 में…
प्रयागराज: लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने अपने पापों से मुक्ति पाने के लिए 13 जनवरी  को बर्फीले पानी में डुबकी लगाई

प्रयागराज: लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने अपने पापों से मुक्ति पाने के लिए 13 जनवरी को…

प्रयागराज (रायटर) – लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने, जो कि अपेक्षित संख्या से छह गुना अधिक…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया निर्यात पर रोक

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया निर्यात पर रोक

न्यूयॉर्क  (रायटर) – अमेरिकी सरकार ने  कहा कि वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप और प्रौद्योगिकी निर्यात को…

Leave a Reply