- June 24, 2017
नया रायपुर और बिलासपुर स्मार्ट
रायपुर——–छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने केन्द्र सरकार द्वारा स्मार्ट शहरों की राष्ट्रीय परियोजना में नया रायपुर और बिलासपुर को शामिल किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की है।
मुख्यमंत्री ने श्री नायडू द्वारा नई दिल्ली में घोषित देश के प्रस्तावित 30 स्मार्ट शहरों की दूसरी सूची में छत्तीसगढ़ के नया रायपुर और बिलासपुर को शामिल किए जाने का उल्लेख करते हुए कहा कि अब इन दोनों शहरों का और भी अधिक तेजी से तथा और भी ज्यादा योजनाबद्ध तरीके से विकास होगा।
डॉ. रमन सिंह ने नया रायपुर के विकास को गति देने के लिए आवास और पर्यावरण श्री राजेश मूणत द्वारा अपने विभाग के माध्यम से किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। इसी कड़ी में डॉ. सिंह ने बिलासपुर शहर के समग्र विकास के लिए नगरीय प्रशासन मंत्री श्री अमर अग्रवाल द्वारा लगातार की जा रही पहल की भी प्रशंसा की।
मुख्यमंत्री ने मंत्रीद्वय को बधाई दी और दोनों शहरों को स्मार्ट शहर के रूप मे विकसित करने के लिए व्यापक जनसहयोग का भी आव्हान किया। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार छत्तीसगढ़ के अन्य शहरों को भी हर प्रकार की बुनियादी सुविधाएं देने के लिए गंभीरता से कदम उठा रही है।