• April 29, 2016

नप चुनाव लडऩे के इच्छुक भाजपा कार्यकर्ता से आवेदन की अपील :- विधायक श्री कौशिक

नप चुनाव लडऩे के इच्छुक भाजपा कार्यकर्ता  से आवेदन की अपील :- विधायक श्री कौशिक

बहादुरगढ़, 29 अप्रैल —           आगामी 22 मई को नगरपरिषद् बहादुरगढ़ के 31 वार्डों से चुनाव लडऩे के इच्छुक भाजपा समर्थक उम्मीदवार 1 मई की सांय 5 बजे तक अपना नामांकन ब्यौरे सहित भाजपा कार्यालय, झज्जर रोड पर जमा कराएं ताकि आगामी रूपरेखा तैयार की जा सके। यह जानकारी बहादुरगढ़ से विधायक नरेश कौशिक ने दी।

1विधायक श्री कौशिक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी मौजूदा नगर निकाय चुनाव पार्टी सिंबल पर नहीं लड़ेगी और प्रदेश में हुए पंचायत चुनाव की भांति ही यह चुनाव भी निष्पक्षता व शांतिप्रिय ढंग से संपन्न कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि नगर निकाय चुनाव को व्यवस्थित ढंग से लडऩे की पूरी रूपरेखा तैयार की गई है।

 बहादुरगढ़ नगर परिषद के सभी 31 वार्डों से चुनाव लडऩे के इच्छुक भाजपा कार्यकर्ता अपना नामाकंन पत्र रविवार की सांय 5 बजे तक पार्टी   कार्यालय,  झज्जर रोड बहादुरगढ़ में जमा कराएं। उन्होंने बताया कि सोमवार, 2 मई को दोपहर 12 बजे बहादुरगढ़ पार्टी कार्यालय में ही भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री सुभाष बराला द्वारा गठित की गई स्थानीय निकाय चुनाव समन्वय समिति के पदाधिकारी एवं रोहतक से विधायक श्री मनीष ग्रोवर के साथ वे स्वयं तथा पार्टी जिलाध्यक्ष श्री दिनेश शास्त्री कार्यकर्ताओं से रूबरू होंगे। उन्होंने नगर परिषद का चुनाव लडऩे के इच्छुक पार्टी कार्यकर्ताओं को रविवार तक अपने आवेदन जमा कराने के साथ ही सोमवार को होने वाली बैठक में भाग लेने का न्यौता दिया।

Related post

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर 25% टैरिफ

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर…

ट्रम्प ने कहा, “20 जनवरी को, अपने  पहले कार्यकारी आदेशों में से एक के रूप में,…
बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

निशान्त——-   बाकू, अज़रबैजान में आयोजित 29वें संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP29) ने दुनिया भर के देशों को एक…

Leave a Reply