नगर वन उद्यान एवं बायोलॉजिकल पार्क का कार्य शीघ्र प्रारंभ करें – वन मंत्री

नगर वन उद्यान एवं बायोलॉजिकल पार्क का कार्य शीघ्र प्रारंभ करें – वन मंत्री

जयपुर—————–प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने वन अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान, मुख्यमंत्री बजट घोषणा, राजस्थान वानिकी एवं जैव विविधता परियोजना के कार्यो को लक्ष्यानुरूप शीघ्र प्रारंभ कर समयबद्धता के साथ पूर्ण करें।

वन एवं पर्यावरण मंत्री शुक्रवार को अजमेर के महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय सभाकक्ष में अजमेर वन मंडल के अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में शिक्षा एवं पंचायती राज राज्यमंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी एवं किशनगढ़ के विधायक श्री भागीरथ चौधरी भी उपस्थित थे।

श्री खींवसर ने कहा कि प्रत्येक कार्य जो प्रारंभ किया जाय उसकी स्थानीय जन प्रतिनिधियों एवं विधायकों को सूचना आवश्यक रूप से दी जायें। उन्होंने कहा कि पौधारोपण किया जाना ही पर्याप्त नहीं है, वरन् उनको जीवित रखना भी जरूरी है।

नगर वन उद्यान की प्रगति की जानकारी लेते हुए उन्होंने कहा कि स्मृति वन की तर्ज पर इसे विकसित किया जायें । ये कार्य दीपावली तक पूर्ण हो जायें, ऎसा प्रयास हों। इसी प्रकार बायोलॉजिकल पार्क का निर्माण भी शीघ्र आरंभ किया जायें। जिले में दो स्थान पुष्कर एवं किशनगढ़ में ये पार्क बनाया जाना प्रस्तावित है।

बैठक में शिक्षा एवं पंचायती राज राज्यमंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी ने अधिकारियों को हिदायत दी कि वन भूमि पर होने वाले अतिक्रमणों को सख्ती से हटाया जायें। इसके लिए वन भूमि पर तारबंदी एवं चिन्हिकरण का कार्य करवाया जायें।

उन्होंने नागफणी क्षेत्र में हो रहे अतिक्रमणों पर गंभीरता से कार्य करने पर जोर दिया। इसके लिए पानी, बिजली, पुलिस एवं वन विभाग की संयुक्त बैठक आयोजित कर अतिक्रमण हटाने के संबंध में आवश्यक निर्णय लिये जायें। इसके लिए जन प्रतिनिधियों का सहयोग भी लिया जायें।

बैठक में किशनगढ़ के विधायक श्री भागीरथ चौधरी ने वन विभाग द्वारा कराये जा रहे विभिन्न योजनान्तर्गत कार्यो की जानकारी जन प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराने तथा समय समय पर उन्हें मौके पर ले जाने की भी जरूरत बताई। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत कराये जाने वाले कार्य पूर्ण गुणवत्तापूर्ण हो, इसका ध्यान रखा जायें।

बैठक में मुख्य वन संरक्षक ने मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के प्रथम एवं द्वितीय चरण के कार्यो, मुख्यमंत्री बजट घोषणा, राजस्थान वानिकी एवं जैव विविधता परियोजना के कार्यो के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।

Related post

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

PIB Delhi——– केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में मणिपुर की…
कोयला प्रेषण फरवरी 2025 तक 178.02 मीट्रिक टन

कोयला प्रेषण फरवरी 2025 तक 178.02 मीट्रिक टन

PIB Delhi——- भारत का कोयला क्षेत्र फरवरी 2025 तक उत्पादन और प्रेषण दोनों में उल्लेखनीय वृद्धि के साथ…
संजय भंडारी कर चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में भारत में वांछित-प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील जीत : लंदन के उच्च न्यायालय

संजय भंडारी कर चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में भारत में वांछित-प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील…

लंदन, (रायटर) –  एक भारतीय व्यवसायी ने ब्रिटेन से प्रत्यर्पण के खिलाफ अपनी अपील जीत ली,…

Leave a Reply