• November 18, 2014

नगर निकाय चुनाव-2014 : शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए पर्यवेक्षक सजग रहें – आयुक्त, राज्य निर्वाचन आयोग

नगर निकाय चुनाव-2014 : शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए पर्यवेक्षक सजग रहें –  आयुक्त, राज्य निर्वाचन आयोग

 जयपुर- राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त श्री रामलुभाया ने निकाय चुनाव के लिए नियुक्त पर्यवेक्षकों को कहा है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न कराने के लिए सजग रहें और सम्पूर्ण व्यवस्थाओं पर पूरी नजर बनाए रखें।

आयुक्त आज यहां राज्य निर्वाचन आयोग के सभागार में निकाय चुनाव के लिए नियुक्त किए गए पर्यवेक्षकों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी पर्यवेक्षक अपने-अपने क्षेत्र में 20 से 27 नवंबर तक आयोग का प्रतिनिधित्व करेंगे और शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने में प्रशासन का सहयोग करेंगे।

उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान कई छोटे-बड़े मुद्दे सामने आते हैं, जिनका मौके पर ही हल निकालना जरूरी होता है ताकि निर्बाध रूप से चुनाव प्रक्रिया संचालित होती रहे। उन्होंने बताया कि इस चुनाव में आयोग ने विधानसभा चुनाव की फोटोयुक्त मतदाता सूची को ही ड्राफ्ट कर निकाय चुनाव के लिए तैयार करवाया है ताकि किसी भी मतदाता को यह शिकायत ना रहे कि उसका नाम मतदाता सूची में नहीं है।

श्री रामलुभाया ने बताया कि निकाय चुनाव के सभी क्षेत्रों में कानून एवं व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पर्याप्त रूप से सुरक्षा बल तैनात रहेंगे ताकि शांतिपूर्ण चुनाव कराने में किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा जो मार्गदर्शिका दी गई है उसकी पर्यवेक्षक पूरी तरह पालना सुनिश्चित कराएं और आयोग की ओर से नियत की गई तिथियों पर सभी सूचनाएं आयोग की वेबसाइट पर अपलोड करें। उन्होंने आदर्श आचरण संहिता, कानून एवं व्यवस्था एवं मतगणना संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

पर्यवेक्षक हैं ‘आई ऑफ कमीशन’

मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं सचिव श्री सत्यप्रकाश बसवाला ने पर्यवेक्षकों को ‘आई ऑफ कमीशन’ बताते हुए कहा कि वे चुनाव के दौरान ध्यान में लाने वाली सूचनाओं को तुरंत आयोग को अवगत कराएं। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान यदि कोई अधिकारी, कर्मचारी किसी का पक्ष लेता हुआ या किसी पार्टी की मदद करता पाया जाए तो भी वे उसे आयोग की निगाह में लाएं ताकि निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने में आयोग को मदद मिले।

उन्होंने कहा कि सभी पर्यवेक्षक विशेष रूप से ध्यान रखें कि उनके क्षेत्र में निकाय चुनाव सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न हो जाएं। इसमें यदि कहीं कोई थोड़ी सी भी त्रुटि है तो तत्काल प्रशासन की नजर में लाए और आयोग को भी सूचित करें। उन्होंने आयोग को भेजी जाने वाली तीन प्रकार की सूचनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि पर्यवेक्षक चुनाव से पहले 21 नवंबर को कानून व्यवस्था एवं आदर्श आचरण संहिता के संबंध में, 22 नवंबर को चुनाव सम्पन्न होने और पुनर्मतदान संबंधी सूचना एवं 25 नवंबर को मतगणना प्रक्रिया संपूर्ण होने के बाद अपने महत्वपूर्ण सुझावों के साथ पर्यवेक्षण रिपोर्ट आयोग को पे्रषित करेंगे।

इस ब्रीफिग मीटिंग में 24 जिलों में 46 निकायों में नियुक्त किए गए पर्यवेक्षकगण, आयोग के उप सचिव श्री अशोक जैन, सहायक सचिव श्री धारासिंह मीणा सहित कई अधिकारी मौजूद थे।

Related post

लद्दाख में शिक्षा: 35 शून्य-नामांकन , 21 शिक्षकों का नामांकन शून्य है और 83 स्कूल हैं जिनमें एकल शिक्षक

लद्दाख में शिक्षा: 35 शून्य-नामांकन , 21 शिक्षकों का नामांकन शून्य है और 83 स्कूल हैं जिनमें…

“वॉयस ऑफ लद्दाख”  / कश्मीर टाइम्स ——————-लद्दाख में गरीब तबके के लिए शिक्षा इतनी महंगी हो जाएगी…
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक

सर्वोच्च न्यायालय ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए उनके…
सैफ अली खान पर हमले: अंतरराष्ट्रीय साजिश की संभावना से इनकार नहीं

सैफ अली खान पर हमले: अंतरराष्ट्रीय साजिश की संभावना से इनकार नहीं

मुंबई : बांद्रा में मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अदालत ने सैफ अली खान पर हमले के मामले में…

Leave a Reply