नगरोटा बगवां में बनेगा नागरिक अस्पताल -मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह

नगरोटा बगवां में बनेगा नागरिक अस्पताल -मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह

शिमला (हि०प्र०) –  मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि वह व्यक्तिगत तौर पर प्रदेश के सभी क्षेत्रों का वृहद् दौरा कर रहे हैं ताकि विकास कार्यों में हो रही प्रगति की समीक्षा के साथ-साथ यह सुनिश्चित किया जा सके कि किसी भी विकासात्मक परियोजना के कार्यान्वयन में अनावश्यक विलम्ब न हो। पिछले कुछ समय से उन्होंने कांगड़ा, ऊना, कुल्लू और चम्बा जिलों का दौरा कर विभिन्न क्षेत्रों में नई विकास परियोजनाओं को आरम्भ करने के साथ-साथ अन्य विकास कार्यों का भी जायजा लिया है।

श्री वीरभद्र सिंह आज नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र में लगभग 25 करोड़ रुपये की लागत के शिलान्यास एवं लोकार्पण करने के उपरान्त जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह मानते हैं कि किसी भी व्यक्ति और समाज की प्रगति में शिक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका होती है तथा प्रदेश सरकार ने युवाओं को गुणवत्तापरक शिक्षा उपलब्ध करवाने की आवश्यकता पर बल देते हुए प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में 17 महाविद्यालय खोलने के अतिरिक्त बहुत से विद्यालय खोले हैं।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लड़कियों को घरद्वार के नजदीक शिक्षा के बेहतर अवसर उपलब्ध करवाने पर बल दे रही है। उन्होंने कहा कि लड़कियों को शिक्षित बनाने से ही एक स्वस्थ समाज का निर्माण संभव है। श्री वीरभद्र सिंह ने कांग्रेस को विकास का पर्याय बताते हुए कहा कि प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में स्थापित क्षेत्रीय अस्पताल एवं उत्कृष्ट शिक्षण संस्थानों का वृहद नेटवर्क इस बात की बानगी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में वर्तमान में क्रियाशील दो चिकित्सा महाविद्यालयों के अतिरिक्त तीन नये चिकित्सा महाविद्यालय जल्द ही स्थापित होंगे। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में 34,000 किलोमीटर सड़कों का नेटवर्क फैला हुआ है जो विकासात्मक गतिविधियों को गति प्रदान कर रहा है।

मुख्यमंत्री ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नगरोटा बगवां को स्तरोन्नत कर नागरिक अस्पताल बनाने के साथ-साथ नगरोटां के चंगर क्षेत्र के बरोह में लोक निर्माण विभाग का उप मंडल स्थापित करने की घोषणा की। उन्होंने बलूगलोआ, रजियाणा तथा सुनही के पशु औषधालयों के अलावा सरूत के आयुर्वेदिक औषधालय को स्तरोन्नत करने के अतिरिक्त वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला क्यारवां में विज्ञान की कक्षाएं आरम्भ करने की घोषणाएं की। उन्होंने आयुर्वेदिक औषधालय ऊपर मझेटली को स्तरोन्नत कर आयुर्वेदिक अस्पताल बनाने, माध्यमिक पाठशाला रौणखर और सुनैहर को स्तरोन्नत कर उच्च विद्यालय बनाने तथा राजकीय उच्च विद्यालय खरथ को वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं के तौर पर स्तरोन्न्त करने की घोषणा की।

उन्होंने सरोतरी स्कूल को भी स्तरोन्नत करने की घोषणा की। उन्होंने नगरोटा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न भागों में जलापूर्ति के लिए पांच टयूबवैल लगाने की घोषणा की। उन्होंने नगरोटा में महाविद्यालय स्टेडियम को विकसित करने के लिए पर्याप्त धनराशि उपलब्ध करवाने के अतिरिक्त महाविद्यालय में अंग्रेजी एवं वाणिज्य की स्नातकोत्तर कक्षाएं आरम्भ करने का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने नगरोटा बगवां में 1.5 करोड़ रुपये की प्रस्तावित लागत से विकसित किए जाने वाले स्टेडियम को धनराशि प्रदान करने तथा चैधरी हरदयाल ओबीसी भवन के निर्माण के लिए 1.5 करोड़ रुपये प्रदान करने की घोषणा की।

उन्होंने नगरोटा में कांग्रेस भवन की आधारशिला भी रखी। इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने घीन में 43 लाख रुपये की लागत से बनने वाली प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व 2.12 करोड़ रुपये की लागत से सरूत-चपरेड़ मार्ग पर सरूत नाले पर बनने वाले पुल की आधारशिला रखी। उन्होंने 1.3 करोड़ रुपये की लागत से कंडी-रीहड़ी को जोड़ने वाले बाथू खडड पुल का लोकार्पण किया।

उन्होंने भट्टी में 1.95 करोड़ रुपये की लागत की जलापूर्ति संवर्धन योजना की आधारशिला रखी। उन्होंने केन्द्रीय सड़क निधि परियोजना के अन्तर्गत 5.40 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले पथियार-नगरोटा-भटेर से चामुंडा माता सड़क का भूमि पूजन भी किया। उन्होंने नगरोटा बगवां में 9.64 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले मिनी सचिवालय भवन की आधारशिला रखी।

उन्होंने टांडा में डा. राजेन्द्र प्रसाद राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय में चिकित्सकों के लिए 4.02 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित टाईप-तीन आवासीय भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने मसाल में राजीव गांधी इंजिनियरिंग काॅलेज के निर्माण कार्य की प्रगति का भी निरीक्षण किया।

मुख्यमंत्री ने ग्राम पंचायत सरूत को पिछड़ी पंचायत घोषित करने पर विचार करने का आश्वासन दिया। सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य मंत्री श्रीमती विद्या स्टोक्स ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार बिना किसी भेदभाव के राज्य के समग्र विकास के प्रति कटिबद्ध है। उन्होंने प्रदेश के विकास को कांग्रेस की देन बताया।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार मनरेगा के अन्तर्गत केन्द्र के हिस्से को जारी करने के लिए लगातार भारत सरकार के समक्ष मामला उठा रही है। इससे पूर्व परिवहन, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री जी.एस. बाली ने नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र में विशेषकर चंगर क्षेत्र में 25 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पणों एवं शिलान्यासों के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में श्री बाली ने कहा कि विगत दो वर्षों में हुए विकासात्मक कार्य स्वंय में विकास की कहानी बयान करने के लिए पर्याप्त हैं।

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश विशेष श्रेणी राज्य है परन्तु केन्द्र सरकार से पर्याप्त वित्तीय सहायता उपलब्ध नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि डा. राजेन्द्र प्रसाद चिकित्सा महाविद्यालय टांडा में उपलब्ध सुविधाएं मुख्यमंत्री की देन हैं जिन्होंने इस महाविद्यालय के विकास के लिए हमेशा उदारता से आर्थिक सहायता प्रदान की है।

श्री बाली ने युवाओं  से श्री वीरभद्र सिहं के बहुआयामी व्यक्तित्व का अनुकरण करने आहवान किया। उन्होंने कहा कि अपने पूरे राजनीतिक जीवन में उन्होंने महसूस किया है कि श्री वीरभद्र सिंह मेहनतकश व्यक्तित्व की मिसाल हैं जो प्रदेश के सभी क्षेत्रों में समग्र एवं संतुलित विकास में विश्वास रखते हैं। उन्होंने कहा कि नगरोटा बगवां में हुआ विकास भाजपा नेताओं को नजर नहीं आता और चुनाव नजदीक आते ही जनता को भ्रमित करने के लिए भाजपा नेता यहां आते हैं।

उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष क्षेत्र की कई समस्याएं उठाईं। जिला कांग्रेस कमेटी की प्रधान सुमन वर्मा ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखे। विधायक श्री पवन काजल, महिला कांग्रेस की प्रधान श्रीमती मनभरी देवी तथा कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ सदस्यों, पंचायतों के करीब एक दर्जन प्रतिनिधियों के अलावा कई गणमान्य लोग भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply