- November 29, 2014
नगरीय निकाय निर्वाचन-2014 : प्रथम चरण में लगभग 70% मतदान
नगरीय निकाय निर्वाचन 2014 के प्रथम चरण में लगभग 70 प्रतिशत मतदान हुआ। आज 135 नगरीय निकाय में निर्वाचन हुआ। इसमें 9 नगरपालिक परिषद, 26 नगर पालिका परिषद और 100 नगर परिषद शामिल हैं। इस चरण में 2534 वार्ड के 5573 मतदान केन्द्र में मतदान हुआ। नगरपालिक निगम क्षेत्र में सर्वाधिक मतदान बुरहानपुर में 75.46 और सबसे कम ग्वालियर में 51.73 प्रतिशत हुआ। इसी तरह नगर पालिका परिषद एवं नगर परिषद क्षेत्र में मंदसौर जिले की नगर परिषद नगरी में सर्वाधिक 93.91 और नगर पालिका भिण्ड में सबसे कम 63.55 प्रतिशत मतदान हुआ। प्रथ्म चरण के मतदान की मतगणना 4 दिसम्बर को होगी। द्वितीय चरण का मतदान 2 दिसम्बर को होगा। इसकी मतगणना 7 दिसम्बर को होगी। नगरीय निकायवार विस्तृत जानकारी आयोग की वेबसाइट www.mplocalelection.gov.in में उपलब्ध है।
नगरपालिक निगम प्रथम चरण 28 नवम्बर, 2014
|
|||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
राजेश पाण्डेय |