नक्सल प्रभावित ईलाके में सड़क निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण

नक्सल प्रभावित ईलाके में सड़क निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण

नारायणपुर :—(छत्तीसगढ)—- प्रदेश के लोक निर्माण, परिवहन एवं आवास मंत्री श्री राजेश मूणत ने लोक सुराज अभियान के तहत् विभागीय कार्याे की समीक्षा करने नारायणपुर पहुंचकर जिले के धुर नक्सल प्रभावित ईलाके में सड़क निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान नारायणपुर-सोनपुर मरोड़ा मार्ग का निरीक्षण कर अधिकारियों और ठेकेदारों को सड़क निर्माण कार्य में गुणवत्ता के अनुरूप सामग्री का उपयोग करने सहित निर्धारित समय सीमा में काम पूरा करने निर्देशित किया।

उन्होंने उक्त सड़क निर्माण कार्य को तेजी के साथ संचालित कर आगामी बारिश के पहले 15 जून तक अद्यतन प्रगति लाये जाने की चेतावनी ठेकेदारों को दी। इस दौरान ठेकेदार श्री मानकलाल साहू, एमएन कुरैशी, राजन सिंह तथा महक इंटरप्राईजेस के प्रतिनिधी को सड़क निर्माण कार्य की धीमी प्रगति के लिए चेतावनी देते हुए सड़क निर्माण कार्य में उपकरणों एवं मशीनों की वृद्धि करने सहित पर्याप्त श्रमिकों की व्यवस्था कर उक्त निर्माण कार्य को द्रुत गति के साथ संचालित करने कहा।

उन्होंने ठेकेदारों को निर्माण कार्य में लापरवाही बरते जाने पर अमानत राशि जप्त कर उन्हें काली सूची में शामिल करने की कार्रवाई किये जाने की बात कही। वहीं उक्त सड़क निर्माण कार्य से सुरक्षा व्यवस्था हटाये जाने की चेतावनी ठेकेदारों को दी।

इसके पश्चात लोक निर्माण मंत्री श्री राजेश मूणत ने नारायणपुर पल्ली सड़क मार्ग का जायजा लिया तथा गुणवत्ताहीन डामरीकरण को देखकर संबंधित ठेकेदार केएमसी कंस्ट्रक्शन को चेतावनी दी की आगामी दिनों में सड़क खराब होने पर पूरी सड़क को रिनोवेशन करना होगा, अन्यथा संबंधित ठेकेदार की अमानत राशि जप्त कर ठेकेदार को काली सूची में सम्मिलित करने के अलावा ठेकेदार की श्रेणी को कम करने के लिए कार्रवाई की जायेगी। इस दौरान उन्होंने कोंगेरा से धौड़ाई तक सड़क निर्माण कार्य को आगामी 15 जून तक तेजी के साथ संचालित कर पूर्ण किये जाने का निर्देश संबंधित ठेकेदार और अधिकारियों को दिया।

इस दिशा में उपकरणों और मशीनों की संख्या में वृद्धि करने सहित कार्ययोजना तैयार कर काम को संचालित किये जाने कहा। वहीं अधिकारियों को उक्त सड़क निर्माण कार्य की नियमित रूप से मॉनिटरिंग किये जाने निर्देशित किया। इस मौके पर लोक निर्माण विभाग के उच्चाधिकारियों को सड़क निर्माण कार्यों का क्षेत्र भ्रमण कर गुणवत्ता का निरीक्षण करने सहित निर्धारित मानकों के अनुरूप सड़क निर्माण कार्य को सुनिश्चित किये जाने का निर्देश अधिकारियों को दिया।

इस दौरान लोक निर्माण विभाग के सचिव श्री अनिल दास, कलेक्टर श्री टामनसिंह सोनवानी, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीणा, डीएफओ श्री एसपी पैकरा, प्रमुख अभियंता लोक निर्माण श्री प्रधान, मुख्य अभियंता जगदलपुर परिक्षेत्र श्री मंगरूलकर और लोक निर्माण विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply