नकल प्रकरण : अन्य परीक्षाकक्षों में घुमाना ::छात्रा ने लगाई फांसी

नकल प्रकरण : अन्य परीक्षाकक्षों में घुमाना ::छात्रा ने लगाई फांसी

सीधी (विजय सिंह) – जिला मुख्यालय के शासकीय स्व-शासी संजय गांधी महाविद्यालय में बी.एस.सी. द्वितीय वर्ष की तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा में नकल  प्रकरण दर्ज होने पर आहत वंदना चतुर्वेदी ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिवीक्षक पर आरोप है कि उसने  वंदना को अन्य परीक्षा कक्षों  में  घुमाकर जलील किया है।

नगर निरीक्षक अनिल उपाध्याय के अनुसार मृतका के माता-पिता पेशे से शिक्षक हैं । वह बच्चों की पढ़ाई के दृष्टिकोण से वर्मा कालोनी में किराये के मकान में रहते हैं। विगत् 9 दिसम्बर , वंदना के  पिता सुखदेव चतुर्वेदी का कहना है कि  जुलाजी का प्रश्न पत्र था, परिवीक्षक को उसके कम्पास बाक्स में एक कागज मिलने के उपरांत उसका फार्म भरा लिया, जिससे वह व्यथित थी।

दूसरे दिन माता-पिता के विद्यालय चले जाने के उपरांत तकरीबन 12 बजे वंदना की बड़ी बहन समीपी दुकान में सामान लेने चली गई, इसी बीच उसने दू-पट्टे का फंदा बनाकर फांसी पर झूल गई । घर का दरवाजा बंद पाकर पड़ोसियों की मदद से तुड़वाया गया तो वंदना फंदे पर  लटकी  मिली।

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने वंदना चतुर्वेदी की मौत पर कल संजय गांधी महाविद्यालय में हंगामा किया। छात्र संगठन के पदाधिकारियों का कहना था कि मृतका वंदना चतुर्वेदी को नकल प्रकरण बनाने के उपरांत अन्य परीक्षाकक्षों में घुमाकर जलील किया गया। परिवीक्षक द्वारा किये गये इस अमानवीय कृत्य की वजह से वंदना ने खुदकुशी की है। इसलिये आत्महत्या के लिये मजबूर करने का प्रकरण दोषियों के खिलाफ दर्ज किया जाना चाहिये। गोपद बनास तहसीलदार के आश्वासन के उपरांत छात्र शांत हुये।

मृतका के परिजनों ने भी आरोप लगाया है कि वंदना के कम्पास में कोई पुराना कागज का टुकड़ा नीचे बिछाया था, जिसे देखे बिना परिवीक्षक ने नकल प्रकरण का फार्म भरा दिया और बाद में तीन अन्य परीक्षा कक्षों में घुमकर उसे प्रताड़ित किया गया था। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डा. डी.एस.तिवारी ने प्राध्यापक द्वारा नकल प्रकरण तो पंजीबद्ध किया गया है, लेकिन अन्य परीक्षा कक्षों में घुमाकर जलील करने की बात गलत है।

नगर निरीक्षक अनिल उपाध्याय के मुताबिक वंदना चतुर्वेदी की आत्महत्या के मामले की संजीदगी से जांच की जा रही है। दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही होगी।

संपर्क – स्वतंत्र पत्रकार
राज्य स्तरीय अधिमान्य
19, अर्जुन नगर,सीधी

Related post

नागालैंड के स्कूलों में लड़कियों के लिए ‘किशोरावस्था क्लब’ का गठन

नागालैंड के स्कूलों में लड़कियों के लिए ‘किशोरावस्था क्लब’ का गठन

पीआईबी (दिल्ली) — किशोरावस्था एक महत्वपूर्ण विकासात्मक चरण है, जिसमें विभिन्न चुनौतियाँ और अवसर होते हैं।…
दवा निर्माता : स्टॉप प्रोडक्शन ऑर्डर (एसपीओ), स्टॉप टेस्टिंग ऑर्डर (एसटीओ), लाइसेंस निलंबन/रद्दीकरण, चेतावनी पत्र और शोकेस नोटिस

दवा निर्माता : स्टॉप प्रोडक्शन ऑर्डर (एसपीओ), स्टॉप टेस्टिंग ऑर्डर (एसटीओ), लाइसेंस निलंबन/रद्दीकरण, चेतावनी पत्र और…

पीआईबी दिल्ली —– स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कुछ समाचार रिपोर्टों के बाद तत्काल और निर्णायक…
सिक्किम की नदियाँ खतरे में !

सिक्किम की नदियाँ खतरे में !

लखनउ (निशांत सक्सेना) —— तीस्ता -III परियोजना पर वैज्ञानिक पुनर्मूल्यांकन और लोकतांत्रिक निर्णय की माँग जब भी…

Leave a Reply