• December 16, 2014

नई दिशा, नया राजस्थान आओ साथ चले

नई दिशा, नया राजस्थान आओ साथ चले

जयपुर – सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा राज्य सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों पर आधारित आकर्षक एवं भव्य विकास प्रदर्शनी नई दिशा नया राजस्थान आओ साथ चलें का सोमवार को राज्य विभिन्न जिलों में शुभारंभ हुआ।

राजसमन्द

वर्तमान राज्य सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष में सूचना एवं जनसम्पर्क निदेशालय के निर्देशानुसार 15 से 17 दिसम्बर तक आयोजित तीन दिवसीय प्रदर्शनी ”नई दिशा नया राजस्थान, आओं साथ चलें” का सोमवार को स्थानीय नवनिर्मित सूचना केन्द्र भवन में जिला कलक्टर श्री कैलाशचन्द वर्मा ने फीता काट माँ शारदे के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत् शुभारंभ किया।

दौसा

जिला कलेक्ट्रेट परिसर में जिला स्तरीय नई दिशा नया राजस्थान फोटो प्रदर्शनी का जिला कलक्टर श्री मुक्तानन्द अग्रवाल एवं दौसा विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री शंकर लाल शर्मा ने संयुक्त रूप से प्रदर्शनी का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया। उद्घाटन करने के पश्चात् उन्होंने जिला स्तरीय प्रदर्शनी का बारीकी से अवलोकन किया तथा जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन किया।

बारां

राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन व सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की ओर से आयोजित प्रदर्शनी का जिले के प्रभारी व कृषि मंत्री श्री प्रभुलाल सैनी ने विधिवत रूप से शुभारंभ।

श्री सैनी सोमवार को मिनी सचिवालय परिसर में आयोजित तीन दिवसीय प्रदर्शनी के शुभारंभ कार्यक्रम में मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर प्रदेश व जिले में विगत एक वर्ष तक अर्जित उपलब्धियों के चित्रों का अवलोकन किया। उन्होंने प्रदर्शनी में लगाए गए विकासात्मक गतिविधियों के चित्रों को रोचकता से देखा तथा इसकी सहराना की उद्घाटन से पूर्व जिला कलक्टर श्री ललित कुमार गुप्ता ने जिला प्रभारी मंत्री का माल्यार्पण कर स्वागत किया।

इस अवसर पर जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण मौजूद थे।

कोटा

कोटा जिला प्रभारी एवं परिवहन राज्यमंत्री श्री बाबूलाल वर्मा ने  ‘नई दिशा – नया राजस्थानÓ प्रदर्शनी का फीता काटकर तथा दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया।

        प्रभारी मंत्री श्री वर्मा ने कोटा जिले में राज्य सरकार की उपलब्धियों, लोक कल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमों, भावी विकास की संकल्पनाओं तथा परिवेशीय जानकारी पर केन्द्रित ‘कोटा जिला दर्शनÓ पुस्तक का  विमोचन किया।

प्रदर्शनी का प्रभारी मंत्री विधायक श्री भवानीसिंह राजावत एवं श्री प्रह्लाद गुंजल, संभागीय आयुक्त श्री ओंकारसिंह एवं जिला कलक्टर श्री जोगाराम सहित जन प्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों आदि ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

श्री बाबूलाल वर्मा ने प्रदर्शनी में प्रदर्शित विकास गतिविधियों, योजनाओं और उपलब्धियों आदि पर संबंधित विभागों के अधिकारियों से चर्चा की और कोटा जिले की प्रगति के बारे में जानकारी ली।

प्रतापगढ़

नगर परिषद् के लॉन में सोमवार को ÓÓनई दिशा, नया राजस्थान, आओ साथ चलें…ÓÓ विकास प्रदर्शनी शुरू हुई। जिला कलक्टर श्री रतन लाहोटी ने फीता काटकर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।

जिला कलक्टर ने अन्य अतिथियों के साथ प्रदर्शनी के उद्घाटन के पश्चात् जिला सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की ओर से प्रकाशित ‘जिला दर्शन पुस्तिकाÓ का विमोचन किया। इस पुस्तिका में पिछले एक साल में राज्य सरकार की ओर से जिले में करवाये गये कार्यों का ब्यौरा दिया गया है। कलक्टर ने इस पूर्णत: रंगीन पत्रिका को काफी आकर्षक एवं उपयोगी बताया।

बाड़मेर

राज्य सरकार के एक वर्श के कार्यकाल तथा उसकी उपलब्धियों पर आधारित नई दिशा नया राजस्थान आओ साथ चले शीर्षक चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन सोमवार को जिला कलेक्टर श्री मधुसूदन शर्मा ने किया।

राज्य सरकार की एक वर्ष की उपलब्धियों पर आधारित चित्र प्रदर्शनी का सोमवार को सूचना केन्द्र में जिला कलेक्टर श्री मधुसूदन शर्मा ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर बडी संख्या में लोग मौजूद थे। प्रदर्शनी में 50 से अधिक रंगीन चित्रों तथा प्रचार साहित्य के जरिये जिले तथा राज्य में सरकार की उपलब्धियों को प्रदशित किया गया है। प्रदर्शनी में गत एक वर्ष के राज्य सरकार के कार्यकाल की उपलब्धियों का बखान किया गया है।

सिरोही

जिले में गोपालन, देवस्थान राज्य एवं प्रभारी मंत्री श्री ओटा राम देवासी ने ‘नई दिशा नया राजस्थान आओ साथ चलें’ प्रदर्शनी का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया।

प्रभारी मंत्री एवं अधिकारी प्रदर्शनी में बहुरंगी फोटो चित्र प्रदर्शन विद्या से राज्य एवं सिरोही जिले को विकास कार्यक्रमों के क्षेत्र में एक वर्ष में मिली नई दिशा को देखकर हर्षित नजर आये। राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में उनके द्वारा दो दिवसीय दौरे में किये गये उद्घाटन कार्यक्रमों के फोटो को देखकर अभिभूत हो गये।

झुंझुनू

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र राठौड ने सोमवार को सूचना केन्द्र में नई दिशा नया राजस्थान, आओ साथ चले प्रदर्शनी का  उद्घाटन करते हुए कहा कि सरकार ने एक वर्ष में विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन तथा सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा लगाई गई इस प्रदर्शनी में सरकार द्वारा करवाए गए विकास कार्यों को सचित्र एवं फ्लेक्सीट के माध्यम से बेहतर ढंग से प्रदर्शित किया गया है।

चिकित्सा मंत्री ने प्रदर्शनी का अवलोकन करने के बाद अपने अभिमत में कहा कि प्रदर्शनी में जिले के विकास की यात्रा के वृतांत को भी अत्यंत सुंदर ढंग से प्रदर्शित किया गया है। प्रदर्शनी के उद्घाटन अवसर पर पिलानी विधायक श्री सुंदरलाल, उदयपुरवाटी विधायक श्री शुभकरण चौधरी, मण्डावा विधायक श्री नरेन्द्र कुमार खीचड़, सभापति सुदेश अहलावत सहित बडी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

सवाई माधोपुर

प्रदर्शनी का उद्घाटन नगरीय विकास मंत्री तथा जिला प्रभारी मंत्री श्री राजपाल सिंह शेखावत ने फीता काटकर किया। उन्होंने प्रदर्शनी का अवलोकन कर फोटो फ्लैक्स के माध्यम से दर्शाये गये विकास कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर जनप्रतिनिधीगण एवं अधिकारीगण मौजूद रहे।

बूंदी

राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में सोमवार को यहां नवनिर्मित सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के सूचना केन्द्र में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान परिवहन राज्यमंत्री व बूंदी जिला प्रभारी मंत्री बाबूलाल वर्मा ने  ‘नई दिशा – नया राजस्थानÓ प्रदर्शनी का फीता काटकर तथा दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इसके बाद श्री वर्मा ने जिले में राज्य सरकार की उपलब्धियों, कार्यक्रमों, जन कल्याणकारी योजनाओं  पर आधारित ‘बूंदी जिला दर्शनÓ पुस्तक का  विमोचन किया।

टोंक

राज्य सरकार का एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय टोंक के तत्वावधान में मौलाना अबुल कलाम आजाद अरबी फारसी शोध संस्थान में जिला दर्शन पुस्तिका, सफलता की डगर का विधिवत विमोचन जिला प्रभारी एवं राज्य के नगरीय विकास एवं स्वायत शासन मंत्री श्री राजपाल सिंह शेखावत द्वारा किया ।

इस अवसर पर जिले के सभी अधिकारी, गणमान्य नागरिक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

नागौर

सूचना केन्द्र में सोमवार से चित्र प्रदर्शनी शुरूआत हुई। प्रदर्शनी प्रात: 9:30 बजे से शुरू हुई। जिला कलक्टर श्री राजन विशाल ने सोमवार को चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

उदयपुर

गृहमंत्री श्री गुलाब चंद कटारिया ने सोमवार को सूचना केन्द्र में राज्य सरकार की एक वर्षीय उपलब्धियों पर आधारित तीन दिवसीय बहुरंगी चित्र प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन किया।

श्री कटारिया ने अतिथियों के साथ प्रदर्शनी का अवलोकन किया। प्रदर्शनी में राज्य सरकार की गत एक वर्ष की उपलब्धियों, योजनाओं व लोकहितकारी कार्यक्रमों के साथ जिले में हुए विकास कार्यों व विभागीय गतिविधियों को भी प्रदर्शित किया गया है। श्री कटारिया ने प्रदर्शित फोटोग्राफ्स को तसल्ली से देखा और विकास कार्यों की बानगी को मुक्तकंठ से सराहा।

सीकर

जिले के प्रभारी मंत्री एवं सहकारिता राज्य मंत्री श्री अजय सिंह किलक ने सोमवार को वर्तमान राज्य सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर सूचना केन्द्र में आयोजित ”नई दिशा-नया राजस्थान आओ साथ चले” प्रदर्शनी का फीता काट कर उद्घाटन किया। प्रदर्शनी में राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं, उपलब्धियों एवं कार्यक्रमों को चित्र, आलेख, चार्ट द्वारा आकर्षक रूप से प्रदर्शन किया गया हैं जिसका उन्होंने अवलोकन कर प्रदर्शनी को सराहा तथा कहा कि यह प्रदर्शनी आमजन, छात्र-छात्राओं के ज्ञानवर्धन के लिए उपयोगी सिद्घ होगी। प्रदर्शनी में जिले के विभिन्न विभागों द्वारा एक वर्ष के कार्यकाल के दौरान अर्जित उपलब्धियों को चार्ट, ग्राफ, फ्लेक्सी सीट पर दिग्दर्शन किया गया हैं। प्रभारी मंत्री ने सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय द्वारा प्रकाशित जिला दर्शन पुस्तिका सीकर का विमोचन भी किया।

झालावाड़

जिले के प्रभारी मंत्री, कृषि, पशुपालन, मत्स्य एवं डेयरी विभाग के मंत्री श्री प्रभु लाल सैनी ने ‘ नई दिशा, नया राजस्थान आओ साथ चले…… ‘प्रदर्शनी का फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply