नंदीशाला के लिये लधु सचिवालय पर धरना

नंदीशाला के लिये लधु सचिवालय पर  धरना

झज्जर/बहादुरगढ़(पत्रकार गौरव शर्मा)——– बहादुरगढ़ शहर के गौभक्तों , विभिन्न धार्मिक व सामाजिक संगठनों के सदस्यों द्वारा शुक्रवार को लधु सचिवालय के बाहर में बेसहारा गौंवशों के लिए नंदीशाला बनवाने की मांग को लेकर धरना दिया। लधु सचिवालय के बाहर दिन भर धरना देकर गौभक्तों ने सरकार से जल्द से जलद से नंदीशाला बनवाने की मांग की।1

नंदीशाला बनवाने की मांग को लेकर गौभक्तों ने एसडीएम जगनिवास को ज्ञापन भी सौंपा। धरने में बहादुरगढ़ व झज्जर से भी गौभक्त पहुंचे और हरियाणा गौसेवा आयोग तथा प्रदेश की भाजपा सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द बहादुरगढ़ में बेसहारा गौवंशों के लिए नंदीशालाओं का निर्माण करवाकर बेसहारा गौवंशों को उनमें रखा जाए।

गौभक्त रमेश राठी, भारत नागपाल, प्रदीप जून, रामकंवार दलाल ने कहा कि हरियाणा में गौंवशों के लिए हरियाणा गौसेवा आयोग बना हुआ है मगर फिर भी बहादुरगढ़ में हजारों की संख्या में बेसहारा नंदी सड़कों पर विचरण कर रहे है तथा कूड़ा, प्लास्टिक की थैली खाकर अकाल मौत का ग्रास बन रहे है।

29 को गौशालाओं की झज्जर में बैठक ——धरनें में झज्जर से पहुंचे प्रधान जिला गौशाला झज्जर हवा सिंह ने बताया कि हरियाणा गौसेवा आयोग व हरियाणा की भाजपा सरकार को जिले में हजारों की संख्या में सड़कों पर विचरण करने वाले गौवंशों की जमीनी स्तर पर सुध लेकर जल्द से जल्द नंदीशालाओं का निर्माण करवाए।

हवा सिंह ने बताया कि 29 मई को झज्जर में सभी गौशालाओं के प्रबंधकों की एक बैठक होगी जिसके बाद सभी गौशाला प्रबंधक अपनी अपनी गौशालाओं की चाबी जिला उपायुक्त को सौंप देंगे, क्योंकि गौशालाओं में पहले से ही क्षमता से अधिक गौवंश है और अब सरकार ने सभी बेसहारा गौवंशों को गौशालाओं में भिजवाने का फरमान सुना दिया है जिसके चलते गौशालाओं में जगह व चारे की भारी किल्लत की समस्या प्रबंधकों के सामने आ रही है।

शुक्रवार को दिए गए धरने में राजेश खत्री, भारत नागपाल, रमेश राठी, हवा सिंह, राजेश बधवार, प्रदीप जून, आरके दलाल, रामनिवास जेई, महेंद्र सिंह राठी, पवन सैनी, कन्हैया लाल राठी, बुल्लड़ पहलवान, मास्टर रामफल,वीरेंद्र कौशिक, कृष्ण पहलवान, विपिन अग्रवाल सहित अनेक गौभक्तों ने धरने में पहुंचकर सरकार से बहादुरगढ़ में नंदीशाला की मांग की।

Related post

शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

दिल्ली उच्च न्यायालय : अभियोजन पक्ष ने छात्र कार्यकर्ता शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण मामले में…
भारत को जलवायु परिवर्तन से 141 अरब डॉलर का संभावित नुकसान: स्वास्थ्य पर बढ़ता संकट

भारत को जलवायु परिवर्तन से 141 अरब डॉलर का संभावित नुकसान: स्वास्थ्य पर बढ़ता संकट

लखनऊ (निशांत सक्सेना ) एक नई रिपोर्ट में यह उजागर किया गया है कि जलवायु परिवर्तन…
कितना सफल है गांवों में हर घर शौचालय का लक्ष्य ? सुहानी

कितना सफल है गांवों में हर घर शौचालय का लक्ष्य ? सुहानी

लुनकरणसर –(राजस्थान)——इस माह के शुरू में राष्ट्रीय स्तर के एक समाचारपत्र ने राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण…

Leave a Reply