• April 8, 2017

धौलपुर उप चुनाव मतदान -मतदान केन्द्रों के लिये रवाना

धौलपुर उप चुनाव मतदान -मतदान केन्द्रों के लिये रवाना

जयपुर——————–धौलपुर विधानसभा क्षेत्र में 9 अप्रेल को होने जा रहे उप चुनाव के लिये मतदान दल शनिवार सुबह राजकीय आईटीआई से रवाना होंगे।

शुक्रवार अपरान्ह पीठासीन अधिकारियों, प्रथम, द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ मतदान अधिकारियों का जिला कलक्टे्रट स्थित राष्ट्रीय सूचना एवं विज्ञान केन्द्र (एन.आई.सी.) में निर्वाचन विभाग के पर्यवेक्षक (सामान्य) प्रमोद चंद्र गुप्ता (आई.ए.एस) , जिला निर्वाचन अधिकारी शुचि त्यागी और प्रशिक्षण प्रकोष्ठ प्रभारी श्री कानाराम की मौजूदगी में तृतीय और अन्तिम रेंडमाईजेशन किया गया।

यह रेण्डमाइजेशन 231 मतदान दलों को मतदान केन्द्रों का आवंटन करने के लिये किया गया। 23 रिजर्व मतदान दलों का भी रेण्डमाइजेशन किया गया। मतदान दल के कार्मिक को रवाना होने से कुछ समय पहले ही बताया जायेगा कि उन्हें कौन सा केन्द्र आवन्टित हुआ।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उप चुनाव के लिये गठित 231 मतदान दलों के पीठासीन और मतदान अधिकारी अपने दल के अन्य सदस्यों के साथ शनिवार प्रातः अंतिम प्रशिक्षण लेने के पश्चात धौलपुर के औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान से गन्तव्य स्थानों के लिये रवाना हो जायेगें। इसकी व्यवस्था के लिए शुक्रवार दिनभर तैयारियॉं चलती रही। मतदान दल निर्धारित रूट चार्ट से रवाना होंगे। सुव्यवस्था के लिए चैक पोस्टें बनाई गई हैं।

मतदान दलों को अंतिम प्रशिक्षण में मतदान केन्द्र के डमी मॉडल पर मतदान सम्बंधी चुनाव प्रक्रिया का सजीव प्रदर्शन दिखाया जायेगा। उन्हें ई.वी.एम. और वी.वी.पेट मशीनों को बहुत सावधानी के साथ मतदान केन्द्रों तक पहुंचाने सम्बन्धी दिशा-निर्देश भी दिये जायेगें।

मतदान दलों को अपने हैडक्वाटर्स से राजकीय आईटीआई तक पहुंचाने के लिए सरमथुरा में सुबह 7 बजे तथा बाडी, बसेडी और राजाखेडा में सुबह 8 बजे से धौलपुर के लिए बसें रवाना होंगी। ये बसें उन स्थानों के बस स्टैण्ड पर उपलब्ध रहेंगी। किराया सम्बन्धित कार्मिक को देना होगा। बसें सीधे राजकीय आई टी आई पहुॅंचेंगी।

25 मतदान केन्द्रों पर लाईव वेब कास्टिंग के लिए 28 कार्मिको को प्रशिक्षण

धौलपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए 9 अप्रेल को होने वाले मतदान के लिये मॉक पोल से मतदान समाप्ति और ईवीएम सीलिंग तक चुनाव आयोग के निर्देश पर निर्वाचन क्षेत्र के 23 शहरी और दो ग्रामीण क्षेत्र के पोलिंग बूथों सहित कुल 25 मतदान केन्द्रों से लाईव वेब कास्टिंग की जावेगी। जिससे मतदान केन्द्र की हर गतिविधि पर ऑन लाईन नजर रखी जा सकेगी। वेब कास्टिंग की मॉॅनिटरिंग जिला कलेक्ट्रेट में स्थापित कंट्रोंल रुम द्वारा की जावेगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शुचि त्यागी ने बताया कि वेब कास्टिंग के लिए तीन रीर्जव कार्मिको सहित 28 कार्मिको को संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री प्रमोद अग्रवाल, उप निदेशक (ए.सी.पी.) श्री बलभद्र सिंह और श्री मनीष वर्मा डी.आई.ओ. और मैसर्स. विमुक्ति सोलूसन्स प्रा.लि.के प्रतिनिधि द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। उन्होने बनाया कि बिजली विभाग को वेब कास्टिंग के लिए चिन्हित सभी 25 मतदान केन्द्रों पर निर्बाध विधुत सप्लाई के लिए पाबंद किया गया है।

जिला कलक्टर श्रीमती त्यागी ने बताया कि धौलपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र तसीमों के राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय के बायां और दायां भाग के दो मतदान केन्द्रों के अलावा धौलपुर शहर के ऋषि गालव उच्च माध्यमिक विधालय(मध्य भाग), कृषि उपज मन्डी समिति कार्यालय(दायां भाग), पंचायत समिति सभाकक्ष, पंचायत समिति धौलपुर स्थित अटल सेवा केन्द्र, गायत्री पैलेस एवं मैरिज होम, आनन्द नगर, आनन्द पब्लिक स्कूल आनन्द नगर सैपऊ रोड़, 132 के.वी.जी.एस.एस. रैस्ट हाऊस, पण्डित उमादत्त विधालय, कमला महाविधालय गिर्राज कॉलोनी,कमरा नं0 4, समाज कल्याण छात्रावास बायां भाग और दायां भाग, राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय महाराणा बायां भाग और दायां भाग, पशु चिकित्सालय धौलपुर का बायां भाग और दायां भाग, अग्रवाल धर्मशाला, स्टेशन रोड, टैगोर पब्लिक स्कूल माध्यमिक विधालय, नगर परिषद भवन धौलपुर का बायां भाग और दायां भाग, सिटी जुबली हॉल धौलपुर का बायां भाग और दायां भाग, जिला उद्योग केन्द्र धौलपुर, राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय सिटी कोतवाली, धौलपुर (कमरा नं0 7) यानि कुल 23 मतदान केन्द्रों से सीधे ही वेेब कांस्टिग की जावेगीं।

Related post

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

भोपाल (विजय सिंह, सीधी)- मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सीधी में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस सुविधा प्रदाय…
अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…
शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

दिल्ली उच्च न्यायालय : अभियोजन पक्ष ने छात्र कार्यकर्ता शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण मामले में…

Leave a Reply