• January 30, 2017

धोबी/रजक समाज पर अभद्र टिप्पणी बर्दाश्त नही- राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित खत्री

धोबी/रजक समाज पर अभद्र टिप्पणी बर्दाश्त नही- राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित खत्री

हरियाणा (विशेष पत्रकार गौरव शर्मा)———— पिछले दिनों महामण्डलेस्व्र आचार्य स्वामी अवदेशानंद गिरी जी द्वारा धोबी/रजक समाज पर अभद्र टिप्पणी की गयी थी।जिस पर अमित खत्री राष्ट्रीय अध्यक्ष ABDM युवा सेल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल स्वामी जी से मिला। जिसकी मध्यस्था देश के योग गुरु बाबा रामदेव जी ने की। स्वामी जी ने हमारे समाज से माफ़ी मांगी है।
1
अपने बोले हुए शब्द वापिस लिए है।उन्होंने अपने व्यक्तव्य पर हृदय से क्षमा मांगी और बोला की में कुछ और कहना चाहता था।लेकिन भावावेश में कुछ और बोल गया, हृदय से पूरे धोबी / रजक समाज से माफ़ी मांगता हूं।उन्होंने ये भी आस्वासन दिया कि अपने आने वाले प्रवचनों में धोबी समाज के अच्छे के लिए में बोलूंगा। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए धोबी/रजक समाज भी स्वामी जी को क्षमा कर दिया है।

इस मीटिंग में देश के योग गुरु बाबा रामदेव भी शामिल हुए।बाबा रामदेव ने भी बोला की स्वामी जी तरफ से ये वाणी स्खलन हुआ है।और ये गलत हुआ है।स्वामी जी हृदय से माफ़ी मांग रहे है।बाबा रामदेव ने ये भी बोला की वाल्मीकि रामायण में कही भी इस बात का कोई जिक्र नही है कि धोबी के कहने पर सीता जी को राम जी ने छोड़ा।

बाबा रामदेव और महामण्डलेश्वर आचार्य स्वामी अवदेशानंद गिरी जी ने हमारे साथ सहभोज किया और ये सन्देश दिया की हम सब एक है। इस अवसर पर सतीश राजोरिया,महेंद्र, पप्पू, रामनाथ बिट्टू(प्रधान पूर्वी दिल्ली),सुरेश(प्रधान पश्चिमी दिल्ली),ओमप्रकाश पहलवान,रामवतार,किशन सिसोदिया और आशाराम पंवार मौजूद रहे।

Related post

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

भोपाल (विजय सिंह, सीधी)- मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सीधी में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस सुविधा प्रदाय…
अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…
शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

दिल्ली उच्च न्यायालय : अभियोजन पक्ष ने छात्र कार्यकर्ता शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण मामले में…

Leave a Reply