दो दिवसीय निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर का उद्घाटन

दो दिवसीय निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर का उद्घाटन

लखनऊ (सू०वि०)——— सूचना निदेशक श्री अनुज कुमार झा ने आज पार्क रोड, लखनऊ स्थित सूचना एव जन सम्पर्क विभाग के आॅडिटोरियम में आयोजित एक दो-दिवसीय निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर का फीता काटकर उद्घाटन किया।

सूचना निदेशक श्री अनुज कुमार झा, अपर निदेशक श्री ज्ञानेश्वर त्रिपाठी तथा उपनिदेशक श्री नवलकान्त तिवारी के नेत्रों एवं दृष्टिपरीक्षण के साथ शिविर में जाँच प्रारम्भ हुई।

ज्ञात हो कि टाटा कैपिटल फाइनेन्शियल सर्विसेज की तरफ से सूचना विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों हेतु दो दिवसीय निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर में विशेषज्ञ डा0 प्राजिता वर्मा द्वारा फण्डास्कोपी (रेटीना जाँच) तथा कैट रैक्ट स्क्रीनिंग की जा रही है।

जाँच करा रहे कर्मचारियों को डा0 सुबोध अग्रवाल मेमोरियल (सैम) आई हास्पिटल द्वारा निःशुल्क जाँच, आपरेशन शुल्क में छूट तथा चश्मे के मूल्य में छूट के कूपन भी उपलब्ध कराये गये।

टाइटन आई प्लस द्वारा शिविर में दृष्टि परीक्षण कर कर्मचारियों को सही विजन के चश्मे (नम्बर) का परामर्श दिया गया।

शिविर में आयोजकों द्वारा विविध लोन उत्पादों की जानकारी भी दी गई। प्रातः 11 बजे से प्रारम्भ आज के जाँच शिविर में बड़ी संख्या में नेत्र एवं दृष्टि परीक्षण करा रहे अधिकारी एवं कर्मचारियों में उप निदेशक श्री के.एल. चौधरी, वरिष्ठ वित्त एवं लेखाधिकारी श्रीनिवास त्रिपाठी, सहायक निदेशक श्री दिनेश गर्ग, श्री दिनेश सहगल, सूचना अधिकारियों तथा मिनिस्ट्रीरियल कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने भी परीक्षण कराया।

सम्पर्क सूत्रः-
सूचना अधिकारी – डा. सीमा गुप्ता
फोन नम्बर — 0522 2239023
ईमेल — information_up@yahoo.co.in

Related post

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

लखनऊ —-रिन्युवल एनर्जी में अग्रणी माने जाने वाले राज्य राजस्थान और गुजरात को अपने एनर्जी ट्रांज़िशन…
ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

भोपाल (विजय सिंह, सीधी)- मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सीधी में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस सुविधा प्रदाय…
अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…

Leave a Reply