दो अक्षर का योगी नाम सुनते ही बढ़ जाती है अपराधियों के दिल की धड़कन —- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

दो अक्षर का योगी नाम सुनते ही बढ़ जाती है अपराधियों के दिल की धड़कन —- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

लखनऊ———- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि वह लखनऊ को देश का नंबर वन शहर बनाना चाहते हैं। आउटर रिंग रोड के निर्माण में सुस्ती को लेकर भी मुख्यमंत्री से सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा अगले साल अक्तूबर तक 104 किलोमीटर लंबी आउटर रिंग रोड का निर्माण हर हाल में पूरा करने की उन्होंने समय सीमा भी तय की।   लखनऊ में 1710 करोड़ की परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम में बोल रहे थे। शहर के विकास से जुड़ी 180 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ किया।

उन्होंने कहा, बिना मुख्यमंत्री के सहयोग के वह इन परियोजनाओं को पूरा नहीं कर सकते। डिफेंस कॉरिडोर के तहत बनने वाली मिसाइल फैक्टरी के लिए कई एकड़ जमीन दिए जाने में तेजी दिखाने को लेकर भी मुख्यमंत्री योगी की तारीफ की।
 
रक्षा मंत्री ने कहा कि विक्टोरिया स्ट्रीट पर पुल बनने से आप लोग तीन मिनट में ही इधर से उधर आ जा सकेंगे, जबकि पहले 45 मिनट तक का समय लगता था।

 
उन्होंने कहा पिछले 14 सालों में प्रदेश नीचे गया है यहां का नौजवान पहचान के लिए तरस रहा है।

प्रदेश में भाजपा की सरकार आने के बाद तेजी से विकास हुआ है अर्थव्यवस्था में अपना प्रदेश छठे स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचा है, 6000 करोड़ से अधिक का निवेश हो चुका है।

दो अक्षर का योगी नाम सुनते ही बढ़ जाती है अपराधियों के दिल की धड़कन

सांसद राजनाथ सिंह ने कहा दो अक्षर का योगी नाम सुनते ही अपराधियों के दिल की धड़कन बढ़ जाती है देश के प्रधानमंत्री मोदी का नाम भी दो अक्षर का ही है योगी और मोदी की जोड़ी से देश और प्रदेश आगे बढ़ रहा है.

– अब लखनऊ में विकास को लेकर जो भी होर्डिंग्स लगे उस पर चित्र जरूर होना चाहिए एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल तक तमाम होर्डिंग लगे थे मगर  किसी पर भी अटलजी का चित्र नहीं था।

– लखनऊ में जल्द ही मिसाइल फैक्ट्री लग जाएगी इससे करीब पांच से 5000 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। देश में करीब 90% परिवार सरकारी योजनाओं का किसी ना किसी तरह लाभ ले रहे हैं।

Related post

ट्रंप का दूसरा कार्यकाल और जलवायु परिवर्तन: क्या अब भी उम्मीद है?

ट्रंप का दूसरा कार्यकाल और जलवायु परिवर्तन: क्या अब भी उम्मीद है?

लखनऊ (निशांत सक्सेना )—- 20 जनवरी, 2025 को ट्रंप फिर से राष्ट्रपति पद की शपथ लेने…

सरकार द्वारा उन्हें हिरासत में लिए जाने के आदेश से हैरान प्रशंसक अपना आक्रोश व्यक्त कर…
जूनियर डॉक्टर के बलात्कार और हत्या : सजा आजीवन कारावास से लेकर मृत्युदंड तक

जूनियर डॉक्टर के बलात्कार और हत्या : सजा आजीवन कारावास से लेकर मृत्युदंड तक

कोलकाता, भारत, 18 जनवरी (रायटर) – पूर्वी शहर कोलकाता के एक अस्पताल में जूनियर डॉक्टर के…

Leave a Reply