• January 26, 2018

देश में भाजपा सरकार के कार्यकाल में क्रांतिकारी विकासात्मक बदलाव : कौशिक

देश में भाजपा सरकार के कार्यकाल में क्रांतिकारी विकासात्मक बदलाव : कौशिक

बहादुरगढ़ (पार्टी सूत्र)————विधायक नरेश कौशिक ने गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर शहर के गांधी चौक, सुभाष चौक, अनाज मंडी परिसर सहित ओमेक्स राजश्री परिसर में राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया। महापुरूषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।
1
शहर के गांधी चौक पर ध्वजारोहण करते हुए विधायक नरेश कौशिक ने अपने संदेश में कहा कि हर वर्ष की भांति आज हम भारत के 69 वें गौरवमयी गणतंत्र दिवस को मना रहे हैं। आज ही के दिन भारत ने अपना संविधान 1950 में अपनाया था, जिससे हमें व्यक्तिगत, सांस्कृतिक तथा धार्मिक आजादी एवं अधिकार युक्त गणराज्य में श्वास लेने का गौरवमय क्षण प्राप्त हुआ है।

उन्होंने कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर, महात्मा गांधी, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, पंडित मदनमोहन मालवीय, लौहपुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल तथा पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी एवं लाल बहादुर शास्त्री सहित अनेक राष्ट्रभक्त कर्मयोगियों ने देश की आजादी के लिए अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

देश के नव-निर्माण में इनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि देश के सर्वप्रिय एवं ओजस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के चमत्कारी नेतृत्व से आज देश में क्रांतिकारी बदलाव आए हैं। उनकी वैश्विक सोच से अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत को एक मजबूत राष्ट्र के रूप में पहचान बनाने में सफलता मिली है। इस कार्य में देश के करीब 65 फीसदी युवाओं की क्षमताओं का सार्थक उपयोग भी सराहनीय रहा है।

भारत सरकार ने जनता के सहज जीवनयापन के लिए जन-धन योजना, मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया, स्किल इंडिया, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अनेक अभूतपूर्व योजनाएं शुरू की हैं।

प्रधानमंत्री श्री मोदी के कुशल मार्गदर्शन तथा मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में भाजपा सरकार प्रदेश के समावेशी विकास के लिए काम कर रही है और इस सिद्धांत पर चलते हुए सरकार ‘जनता की समृद्धि और शांति के लिए आपसी भागीदारी से प्राणीमात्र हेतु कल्याणकारी मार्ग प्रशस्त कर रही है।

इस मौके पर बहादुरगढ़ निगरानी समिति अध्यक्ष महेश कुमार, राजपाल शर्मा, अशोक गुप्ता, धर्मवीर वर्मा, कैप्टन बलवान खत्री, कृष्ण चंद्र, जसबीर सैनी पार्षद, अश्विनी शर्मा, अशोक शर्मा, सुरेंद्र भारद्वाज व सतीश घई सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related post

आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों  :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

जनता के हाथ में हथकड़ी लगा तो आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों ?…
भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण –  विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन और मान्यता  – गड़बड़

भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण – विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन और मान्यता – गड़बड़

अभिनव मेहरोत्रा ​​और अमित उपाध्याय—(कश्मीर टाइम्स )————दो भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण – एक जो शिक्षण,…
केंद्र 100 करोड़ रुपये के निवेश से ब्रह्मपुत्र के लिए नदी प्रकाशस्तंभ विकसित करेगा:” श्री सर्बानंद सोनोवाल

केंद्र 100 करोड़ रुपये के निवेश से ब्रह्मपुत्र के लिए नदी प्रकाशस्तंभ विकसित करेगा:” श्री सर्बानंद…

केंद्रीय पत्तन,  पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल ने आज गुवाहाटी में एडवांटेज असम…

Leave a Reply