• June 15, 2015

देश निर्माण में बालक-बालिकाओं की बराबर की भागीदारी – महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री

देश निर्माण में बालक-बालिकाओं की बराबर की भागीदारी – महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री

जयपुर -केन्द्रीय जल संसाधन राज्य मंत्री प्रो. सांवरलाल जाट ने कहा कि देश के निर्माण में बालक-बालिकाओं की बराबर की भागीदारी है। बालिकाओं को शिक्षा के क्षेत्र में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है परन्तु ये कड़ी मेहनत व संघर्ष के साथ हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है।

प्रो. जाट रविवार को अजमेर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल गुलाबबाड़ी में सांसद स्थानीय कोष से दस लाख रुपये की लागत से बनने वाले दो कक्षा-कक्ष के निर्माण की आधारशिला रखने के पश्चात आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे।

केन्द्रीय जल संसाधन राज्य मंत्री ने कहा कि आजादी के बाद के कई वर्षों तक पढ़ाई करने के लिए दूर स्थानों पर जाना पड़ता था। दूर-दूर तक स्कूल देखने को नहीं मिलते थे। अब शिक्षा का तेजी से विस्तार एवं इसमें आमूल-चूल परिवर्तत हुआ तथा सभी को शिक्षा का अधिकार मिला।

समारोह को संबोधित करते हुए महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती अनिता भदेल ने कहा कि इस क्षेत्र में बालिका शिक्षा का जो तेजी से विस्तार हुआ वह प्रशंसनीय है। छात्राओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए ही बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय को बड़े भवन में स्थानान्तरित किया गया। उन्होंने इस विद्यालय परिसर में गत डेढ़ वर्ष में हुए विकास कार्य की जानकारी देते हुए बताया कि अतिक्रमण व जंगली बंबूलों से घिरी इस स्कूल के परिसर को अब नया स्वरूप मिल है। नगर निगम की ओर से 25 लाख रुपये की लागत से चाहरदीवारी का निर्माण कराया गया।

केन्द्रीय मंत्री ने बोर्ड की परीक्षा में उच्च अंक पास करने वाली बालिकाओं का अभिनन्दन किया।

स्कूल की प्रधानाध्यापिका ऊषा कच्छावा  ने सभी का स्वागत किया। प्रमुख भामाशाह विजय सैनी का भी स्वागत किया। क्षेत्रीय पार्षद श्री पवन बैरवा भी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन श्री नरेन्द्र भारद्वाज ने किया।

Related post

आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों  :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

जनता के हाथ में हथकड़ी लगा तो आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों ?…
भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण –  विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन और मान्यता  – गड़बड़

भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण – विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन और मान्यता – गड़बड़

अभिनव मेहरोत्रा ​​और अमित उपाध्याय—(कश्मीर टाइम्स )————दो भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण – एक जो शिक्षण,…
केंद्र 100 करोड़ रुपये के निवेश से ब्रह्मपुत्र के लिए नदी प्रकाशस्तंभ विकसित करेगा:” श्री सर्बानंद सोनोवाल

केंद्र 100 करोड़ रुपये के निवेश से ब्रह्मपुत्र के लिए नदी प्रकाशस्तंभ विकसित करेगा:” श्री सर्बानंद…

केंद्रीय पत्तन,  पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल ने आज गुवाहाटी में एडवांटेज असम…

Leave a Reply