- November 28, 2014
देश के सभी ग्रामीणों को 2022 तक सुरक्षित पेयजलः बीरेन्द्र सिंह
ग्रामीण विकास और पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री ने कहा कि देश में 78 हजार गांवों में प्रदूषित जल जैसे फ्लोराइट, आर्सेनिक तथा अन्य भारी धातु की गंभीर समस्या है और सरकार की प्राथमिकता इस समस्या से युद्ध स्तर पर निपटने की है। सचिवों की एक समिति इस बारे में विचार कर रही है और जल्द ही यह समित व्यावहारिक और कार्यान्वित करने लायक समाधान सुझाएगी।
पंजाब में दूषित जल के कारण कैंसर की बीमारी पर पंजाब के सांसदों की चिंताओं के बारे में श्री बीरेन्द्र सिंह ने कहा कि राज्य सरकारें दूषित जल की समस्या से निपटने के लिए आवंटित बजट का 67 प्रतिशत इस्तेमाल करने के लिए स्वतंत्र हैं। उन्होंने कहा कि बजट का 10 प्रतिशत कम मानसून सहित आपात स्थिति में इस्तेमाल किया जा सकता है। श्री बीरेन्द्र सिंह ने सदस्यों को बताया कि कुछ मामलों में राज्य सरकारें आबंटित धन लेने आगे नहीं आती हैं और खर्च नहीं की गई राशि को अपने पास लंबे समय तक रखी रखती हैं।