• January 3, 2018

देश का पहला राज्य—बी.एड इंटर्नशिप ऑनलाईन आवंटन

देश का पहला राज्य—बी.एड इंटर्नशिप  ऑनलाईन आवंटन

जयपुर———– प्रदेश में बीएड प्रशिक्षणार्थियों के लिए इंटर्नशिप हेतु बुधवार से ऑनलाईन विधालय आवंटन किए जाने की पहल की गई है।

शिक्षा राज्य मंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने बताया कि इसके साथ ही राजस्थान देश का पहला ऎसा राज्य हो गया है जिसने बीएड इंटर्नशिप हेतु विद्यालयों का आवंटन ऑनलाईन किए जाने की पहल की है।

उन्होंने बताया कि बुधवार को बी.एड. में अध्यनरत द्वितीय वर्ष के 32 हजार 400 एवं प्रथम वर्ष के 38 हजार 700 प्रशिक्षणार्थियों को इंटर्नशिप हेतु ऑनलाइन विधालय आवंटन मोड्यूल के माध्यम से शाला दर्पण प्रकोष्ठ, जयपुर द्वारा राजकीय विद्यालयों का ऑनलाइन आवंटन किया गया।

श्री देवनानी ने बताया कि इस चरण में इंटर्नशिप हेतु 10-15 विद्यालयों की चॉइस ऑनलाइन भरी गई थी। प्रशिक्षणार्थियों को महाविद्यालयों द्वारा चॉइस सबमिट के समय और दिनांक के अनुसार “पहले आओ पहले पाओ” के सिद्धांत के आधार पर विद्यालयों का आवंटन किया गया है।

उन्हाेंने बताया कि 90 प्रतिशत से अधिक प्रशिक्षणार्थियों को इंटर्नशिप हेतु प्रथम वरीयता का विद्यालय आवंटित हुआ है। इस प्रकार के अभिनव प्रयोग से इंटर्नशिप हेतु ऑनलाइन विधालय आवंटन करने वाला राजस्थान देश का प्रथम राज्य हो गया है।
—-

Related post

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

पीआईबी दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) ने 21 और 22 फरवरी 2025 को…
रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

पीआईबी( दिल्ली) — रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना, भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना के लिए 697.35…
बेटे अब्दुल रफ़ी बाबा सऊदी अरब की जेल में बंद साइबर-संबंधित अपराधों और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो प्रसारित करने” के लिए 11 साल की सज़ा

बेटे अब्दुल रफ़ी बाबा सऊदी अरब की जेल में बंद साइबर-संबंधित अपराधों और सोशल मीडिया पर…

श्रीनगर: (कश्मीर टाइम्स) हर सुबह, जैसे ही श्रीनगर में पहली किरण फूटती है, 65 वर्षीय मंज़ूर-उल-हक…

Leave a Reply