• January 22, 2015

दूसरे चरण में 71.63 फीसदी मतदान

दूसरे चरण में 71.63 फीसदी मतदान

छोटी सादड़ी पंचायत समिति क्षेत्रा में 79.56 धरियावद पंचायत समिति क्षेत्रा में 66.06 प्रतिशत वोटिंग

प्रतापगढ़, 22 जनवरी/ पंचायतीराज चुनाव के दूसरे चरण के तहत जिला परिषद के 6 वार्डाें एवं दो पंचायत समितियों के 32 वार्डाें में  गुरुवार को 71.63 फीसदी मतदान हुआ। छोटी सादड़ी पंचायत समिति क्षेत्रा में 79.56 व धरियावद पंचायत समिति क्षेत्रा में 66.06 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।Election Voting Dhariywad parsola

जिला निर्वाचन अधिकारी रतन लाहोटी ने बताया कि छोटी सादड़ी पंचायत समिति में सबसे ज्यादा सेक्टर संख्या 7 में 83.91 व सबसे कम सेक्टर 4 में 75.76 फीसदी मतदान हुआ। इसी प्रकार धरियावद पंचायत समिति में सेक्टर 11 में सर्वाधिक 83.86 व सेक्टर 2 में न्यूनतम 47.20 प्रतिशत वोट पड़े।

 लाहोटी ने बताया कि छोटी सादड़ी पंचायत समिति के सेक्टर 1 की कारूण्डा, बसेड़ा, सेमरथली ग्राम पंचायत में 78.65 प्रतिशत, सेक्टर 2 की नाराणी, केसून्दा, गागरोल में 80.60, सेक्टर 3 की जलोदिया, केलुखेड़ा, सूबी, गोमाना में 77.50, सेक्टर 4 की रम्भावली, अम्बावली, स्वरूपगंज ग्राम पंचायत क्षेत्रा में 75.76 प्रतिशत मतदान हुआ।

इसी प्रकार सेक्टर 5 की धोलापानी, पीलीखेड़ा, कालाकोट ग्राम पंचायत में 82.33, सेक्टर 6 की पीलीखेड़ा, साटोला, मानपुरा जागीर में 77.18, सेक्टर 7 की पिथलवड़ी कलां, गणेशपुरा, चान्दोली में 83.91, सेक्टर 8 की जलोदा जागीर, बम्बोरी, करजू ग्राम पंचायत में 79.68 फीसदी वोट पड़े।election chotisadri Siyakedi Jiwa meena  (3)

धरियावद पंचायत समिति क्षेत्रा में हुए मतदान की जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी रतन लाहोटी ने बताया कि सेक्टर 1 की केसरियावाद, बिलड़िया, दांतलिया ग्राम पंचायत में 64.55, सेक्टर 2 की धरियावद, चित्तोड़िया, गदवास में 47.20, सेक्टर 3 की पारेल, नलवा, भोजपुर में 69, सेक्टर 4 की चारणिया, चरी, पहाड़ा में 60.50, सेक्टर 5 की देवला, लोहागढ़, झड़ोली में 64.06, सेक्टर 6 की माण्डवी, वजपुरा, लोड़ी माण्डवी में 68.06, सेक्टर 7 की जवाहर नगर, भाण्डला, गाडरियावास ग्राम पंचायत में 59.09 फीसदी वोटिंग हुई।

इसी तरह सेक्टर 8 की खुन्ता, सिंहाड़, पिपलिया में 65.34, सेक्टर 9 की लोदिया, नाड़, शकरकंद में 70.99, सेक्टर 10 की अणत, चरपोटिया, मुंगाणा में 75.22, सेक्टर 11 की गोठड़ा, हजारीगुडा, नयाबोरिया में 83.86, सेक्टर 12 की गोपालपुरा, मानपुर, आड़ में 70, सेक्टर 13 की पारसोला, भरकुण्डी ग्राम पंचायत में 67.50 प्रतिशत मतदान हुआ।

Related post

अपनी मर्जी से उससे शादी की थी हिन्दू लड़की का कोर्ट में उत्तर

अपनी मर्जी से उससे शादी की थी हिन्दू लड़की का कोर्ट में उत्तर

इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने एक हिंदू लड़की के अपहरण और बलात्कार के आरोपी एक मुस्लिम व्यक्ति…
आजकल की शादियाँ दिखावा—–?

आजकल की शादियाँ दिखावा—–?

अतुल मलिकराम—— देव उठने के साथ ही शादियों का सीजन शुरू हो चुका है। इस सीजन…

Leave a Reply