- May 4, 2019
दूसरे चरण में 7 सीटों पर 110 विधिमान्य अभ्यर्थी
लोकसभा निर्वाचन-2019 —-
प्रदेश में दूसरे चरण में प्रदेश के 7 संसदीय क्षेत्र टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद एवं बैतूल में कुल 110 अभ्यर्थियों में 101 पुरूष एवं 9 महिला अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं। इसमें से संसदीय क्षेत्र टीकमगढ़ में 14 अभ्यर्थी हैं,जिनमें 13 पुरूष और एक महिला, दमोह में 15 अभ्यर्थी हैं, जिनमें 14 पुरूष और एक महिला, खजुराहो में 17 अभ्यर्थी हैं, जिनमें 15 पुरूष और 2 महिला, सतना में 21 अभ्यर्थी हैं, जिनमें 20 पुरूष और एक महिला, रीवा में 23 अभ्यर्थी हैं, जिनमें 21 पुरूष और 2 महिला, होशंगाबाद में 11 अभ्यर्थी हैं, जिनमें सभी 11 पुरूष और बैतूल में 9 अभ्यर्थी हैं, जिनमें 7 पुरूष अभ्यर्थी और 2 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं।
प्रदेश में दूसरे चरण का मतदान 6 मई को होगा।
इस चरण के 7 संसदीय क्षेत्रों में कुल 55 विधानसभा क्षेत्र हैं। टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, रीवा, होशंगाबाद, बैतूल संसदीय क्षेत्रों में आठ-आठ और सतना में 7 विधानसभा क्षेत्र हैं।