दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिये जन-जागृति जरूरी – एसीएस डॉ. राजौरा

दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिये जन-जागृति जरूरी – एसीएस डॉ. राजौरा

भोपाल : —– अपर मुख्य सचिव, गृह डॉ. राजेश राजौरा ने सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिये जनता को जागरूक करने की व्यापक रणनीति बनाने को निर्देशित किया है। डॉ. राजौरा ने मंत्रालय में राज्य सड़क सुरक्षा क्रियान्वयन समिति की बैठक में उक्त निर्देश दिये। उन्होंने बैठक में कहा कि दुर्घटनाओं को रोकने के लिये सभी आवश्यक उपाय शासन स्तर से किये जायेंगे। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एवं नोडल अधिकारी पीटीआरआई श्री डी.सी. सागर ने बैठक में दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिये शासन स्तर से किये जाने वाले उपायों को पीपीटी द्वारा प्रस्तुत किया।

डॉ. राजौरा ने सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिये शैक्षणिक संस्थाओं के एनसीसी, एनएसएस, स्काऊट-गाइड इत्यादि के साथ ही स्वयंसेवी संगठनों को जोड़ने के लिये कहा है। उन्होंने कहा कि इनके सहयोग से अधिकतम जागरूकता का प्रसार किया जा सकता है। जनता को जागरूक कर सड़क दुर्घटनाओं में अपेक्षित कमी लाई जा सकती है। डॉ. राजौरा ने कहा कि जनता में नियमों का पालन नहीं करने की प्रवृत्ति को अनुशासन द्वारा ही परिवर्तित कर दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है।

डॉ. राजौरा ने बैठक में ट्रैफिक रूल्स के परिपालन के मॉनीटरिंग सिस्टम को सशक्त बनाने के लिये आवश्यक कार्यवाही करने को कहा। उन्होंने कहा है कि स्मार्ट सिटी में ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम को सशक्त कर समुचित सकारात्मक परिणाम प्राप्त किये जा सकते हैं। डॉ. राजौरा ने सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिये पीटीआरआई एवं मेनिट द्वारा साइन किये गये एमओयू की भाँति ही अन्य विभागों को भी जोड़ने के लिये कहा है। उन्होंने प्रदेश में जिला स्तर पर सड़क सुरक्षा समितियों की बैठकें नियमित कराने के निर्देश दिये।

बैठक में सड़क सुरक्षा से संबंधित सभी एजेंसियों के नोडल अधिकारियों उपस्थित थे।

Related post

सिक्किम की नदियाँ खतरे में !

सिक्किम की नदियाँ खतरे में !

लखनउ (निशांत सक्सेना) —— तीस्ता -III परियोजना पर वैज्ञानिक पुनर्मूल्यांकन और लोकतांत्रिक निर्णय की माँग जब भी…
हमारे भारत में, लाखों लोग यहां रह रहे हैं, जिन्हें रहने का कोई अधिकार नहीं है

हमारे भारत में, लाखों लोग यहां रह रहे हैं, जिन्हें रहने का कोई अधिकार नहीं है

पीआईबी : (नई दिल्ली)  उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़  ने अवैध प्रवास पर गंभीर चिंता व्यक्त…
भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

पीआईबी दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) ने 21 और 22 फरवरी 2025 को…

Leave a Reply