• February 4, 2018

दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना— 1000 से अधिक घरेलू बिजली कनेक्शन

दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना— 1000 से अधिक  घरेलू बिजली कनेक्शन

जयपुर ————— दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के अंतर्गत रविवार 4 फरवरी, 2018 को जयपुर डिस्कॉम क्षेत्र में आयोजित बिजली सबके लिए शिविरों में 1066 घरेलू बिजली कनेक्शन शिविर स्थल पर ही जारी किए गए हैं ।

जयपुर विद्युत वितरण निगम द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार जयपुर डिस्कॉम में दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के अंतर्गत नए विद्युतीकृत क्षेत्र व उसके आस-पास पूर्व में विद्युतीकृत गांवो में घरेलू बिजली कनेक्शन जारी करने के लिए रविवार 4 फरवरी को शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों में 1480 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 1066 आवेदकों को मौके पर ही कनेक्शन जारी कर लाभांवित किया गया । शेष आवेदकों को भी शीघ्र ही कनेक्शन जारी कर दिए जाएंगे । आज जारी किए गए कनेक्शनों में 226 बीपीएल परिवारों को निशुल्क कनेक्शन जारी किए गए हैं एवं 840 अन्य आवासों को बिजली कनेक्शन जारी किए गए हैं।

जयपुर विद्युत वितरण निगम में अलवर जिले में 205 और टोंक जिले में 77 कनेक्शन जारी किए गए हैं।

दौसा जिले में 30, भरतपुर जिले में 46, सवाई माधोपुर जिले में 46, धौलपुर जिले में 10, करौली 74, बारां जिले में 25, बूंदी जिले में 28, झालावाड़ जिले में 44, कोटा जिले में 23 एवं जयपुर जिला वृत में सर्वाधिक 458 घरेलू बिजली कनेक्शन जारी किए गए हैं।

Related post

ग्यारह पुलिसकर्मियों को निलंबित

ग्यारह पुलिसकर्मियों को निलंबित

महाराष्ट्र —  ठाणे जिले में एक अदालत में दो सुरक्षा उल्लंघनों के बाद कथित चूक के…
फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

दिल्ली उच्च न्यायालय ने फोन-पे को उसके डिजिटल भुगतान ब्रांड और एजीएफ फिनलीज इंडिया द्वारा ‘फोन…
बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

गुजरात उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार, अहमदाबाद पुलिस आयुक्त और अन्य को एक व्यक्ति द्वारा दायर…

Leave a Reply