• November 7, 2016

दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना-25 शिविरों में 220 विद्युत कनेक्शन

दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना-25 शिविरों में 220 विद्युत कनेक्शन

जयपुर, 7 नवम्बर। दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना (12वीं योजना) के अन्तर्गत शनिवार 6 नवम्बर को अजमेर विद्युत वितरण निगम के क्षेत्र के 9 सर्किल में कुल 25 शिविरों का आयोजन किया गया। जहां 293 लोगों ने विद्युत कनेक्शन के लिए आवेदन किया। जिसमें से 220 लोगों को मौके पर ही विद्युत कनेक्शन जारी कर लाभान्वित किया गया है।

निगम के प्रबंध निदेशक श्री एम. आर. विश्नोई ने बताया कि योजना के अन्तर्गत ऎसे घरेलू आवास जो कि ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युतीकरण के बाद भी विद्युत कनेक्शन से वंचित हैं उन सभी को भी विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराने के लिए ए.पी.एल. व बी.पी.एल. परिवारों को मौके पर ही कनेक्शन देने के लिए शिविर का आयोजन किया गया था।

रविवार 6 नवम्बर को प्रतापगढ़ सर्किल में 7, राजसमंद सर्किल में 5, सीकर सर्किल में 4, अजमेर, चित्तौड़गढ़, झुंझुनूं सर्किल में 2-2, भीलवाड़ा, डूंगरपुर एवं उदयपुर सर्किल में एक-एक शिविरों का आयोजन किया गया।

उन्होंने बताया कि रविवार को आयोजित शिविरों में प्राप्त 293 आवेदन में से 220 को सर्विस लाईन कनेक्शन प्रदान किए गए हैं जिनमें 97 कनेक्शन बीपीएल परिवारों को तथा 123 कनेक्शन एपीएल परिवारों को जारी किए गए।

उन्होंने बताया कि राजसमंद में कुल 72 लोगों ने कनेक्शन के लिए आवेदन किया जिसमें से 34 बीपीएल परिवारों को विद्युत कनेक्शन जारी किए गए। झुंझुनूं में कुल 55 लोगों ने कनेक्शन के लिए आवेदन किया जिसमें से 4 बीपीएल तथा 51 एपीएल परिवारों को विद्युत कनेक्शन जारी किए गए।

सीकर में कुल 53 लोगों ने कनेक्शन के लिए आवेदन किया जिसमें से 4 बीपीएल एवं 49 एपीएल परिवारों को विद्युत कनेक्शन जारी किए गए।

प्रतापगढ़ में कुल 34 लोगों ने कनेक्शन के लिए आवेदन किया जिसमें से 4 बीपीएल एवं 23 एपीएल परिवारों को विद्युत कनेक्शन जारी किए गए। इसी प्रकार चितौड़गढ़ में कुल 32 लोगों ने कनेक्शन के लिए आवेदन किया जिसमें से 10 बीपीएल परिवारों को विद्युत कनेक्शन जारी किए गए।

डूंगरपुर में कुल 29 लोगों ने कनेक्शन के लिए आवेदन किया उन सभी बीपीएल परिवारों को कनेक्शन जारी किए गए।

भीलवाड़ा में कुल 14 लोगों ने कनेक्शन के लिए आवेदन किया जिसमें से 12 बीपीएल परिवारों को विद्युत कनेक्शन जारी किए गए। अजमेर में कुल 4 लोगों ने कनेक्शन के लिए आवेदन किया।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply