- August 10, 2015
दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना स्वीकृत :गांव एवं ढाणियां विद्युतीकृत
जयपुुर -अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के क्षेत्राधीन जिलों में केन्द्र सरकार ने दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना स्वीकृत की है जिससे डिस्कॉम क्षेत्र में अविद्युतीकृत गांव एवं ढाणियों को विद्युतीकृत किया जा सकेगा।
यह जानकारी शनिवार को अजमेर में निगम के प्रबंध निदेशक श्री हेमन्त कुमार गेरा ने वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक में दी। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने बताया कि प्रदेश के तीनों डिस्कॉम के लिए यह योजना स्वीकृत हुई है जिस पर 2818 करोड़ रुपये व्यय होंगे।
उन्होंने बताया कि इस योजना में अविद्युतीकृत गांवों का विद्युतीकरण, आधारभूत ढ़ांचा, सब प्रसारण और विद्युत वितरण तंत्र में वृद्घि, छीजत की गणना के लिए फीडऱो पर मीटरिंग व्यवस्था, नए ट्रांसफार्मर लगाना एवं बीपीएल परिवारों (बीपीएल गणना 2002 के अपडेट अनुसार) के आवासों को निशुल्क सिंगल फेज घरेलू बिजली कनेक्शन देने के साथ ही चयनित कृषि एवं गैर कृषि कार्यों के लिए पर्याप्त बिजली आपूर्ति के लिए फीडऱों को अलग-अलग करने के कार्य किए जायेंगें।
जलदाय विभाग की बकाया तत्काल वसूलें
बैठक में प्रबंध निदेशक ने जलदाय एवं विद्युत विभाग के अभियंताओं के साथ विद्युत निगम की बकाया चल रहे राजस्व की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने जलदाय विभाग के अभियंताओं को शीघ्र बकाया राजस्व जमा कराने के निर्देश दिए वहीं विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता बकाया वसूली के लिए पूरे प्रयास कर अवगत कराएंगे। उन्होंने कहा कि एलपीएस की बिल राशि के लिए संबंधित कर्मचारी की जिम्मेदारी तय की जाए।
बिलों का भुगतान भी नियमित रूप से हो इसकी व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने बताया कि सभी राजकीय कार्यालयों में प्रीपेड़ मीटर लगा दिए जाएंगे इसके लिए वे तत्काल सहमति पत्र प्रेषित करें। बैठक में जलदाय विभाग के अधिकारियों ने भी आश्वस्त किया कि बकाया राजस्व राशि को इसी माह में जमा कराने का प्रयास किया जाएगा।
कार्य के आधार पर होगी ग्रेडि़ंग
बैठक में प्रबंध निदेशक ने निर्देश दिए कि अभियंताओं को विभिन्न योजनाओं एवं कार्यों के लिए माहवार निर्धारित लक्ष्य आवंटित किए जाएंगे। उसी के अनुरूप उस समय के दौरान किए गए 14 कार्य बिन्दुओं पर कार्य के आधार पर अधिकारियों को ग्रेड दी जाएगी। बैठक में पैन्डिंग कनेक्शन, कृषि कनेक्शन, एटी एण्ड सी लोसेज कम करने, बंद एवं खराब मीटर बदलने के कार्य का सर्किलवार उपलब्धियों का प्रदर्शन कर ग्रेड़ दी गई।
उन्होंने डी एवं एफ गे्रड वाले सर्किल को विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए। गे्रडिंग सिस्टम में नए कनेक्शन देने एवं खराब मीटर बदलना, एटी एण्ड सी लोस कम करना, फीडऱवार टी एण्ड डी लोस कम करना, एफआईपी के तहत कार्यो की प्रगति पर गे्रडिंग दी गई। जिसमें अजमेर जोन प्रथम, उदयपुर द्वितीय तथा झुंझुनूं जोन तृतीय स्थान पर रहा। जबकि सर्किल में अजमेर शहर वृत्त प्रथम तथा सीकर वृत्त अन्तिम स्थान पर रहा।
एफआईपी कार्यों को गम्भीरता से लें
बैठक में प्रबंध निदेशक ने फीडऱ इम्पू्रवमेंट प्रोग्राम के तहत किए जाने वाले कार्यो की समीक्षा की तथा निर्देश दिए कि इस कार्य को गंभीरता से लें। उन्होंने री-कन्डीशनल सिंगल फेज ट्रांसफार्मर लगाए जाने के संबंध में कहा कि यदि इन ट्रांसफार्मर से कोई उपभोक्ता छेड़छाड़ करता है तो उसके विरुद्घ एफआईआर दर्ज कराई जाए। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत अगस्त माह के अंत तक थ्री फेज (कृषि कनेक्शन के अलावा) कोई मीटर खराब नहीं रहें यह व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक 15 दिवस में कनिष्ठ अभियंता एक फीडऱ क्षेत्र में पूर्व में चिन्हित की गई विद्युत संबंधी कमियाँ को दूर करेगा। वे फीडरवार पोल के नम्बर डालने तथा उस क्षेत्र में हुए कार्य की जानकारी भी पोल पर अंकित करेंगें। आगामी सितम्बर माह तक सभी फीडऱ की एनर्जी ऑडिट भी प्रारंभ हो जाए यह व्यवस्था सुनिश्चित करें।
सतर्कता जांच हो प्रभावी
प्रबंध निदेशक ने निर्देश दिए कि बिजली चोरी रोकने के लिए की जा रही सतर्कता जांच के दौरान उपभोक्ताओं की बनाई गई वीसीआर पर प्रभावी कार्यवाही की जाए। दो साल से अधिक समय बीत चुकी वीसीआर पर ओ. एण्ड एम एवं सतर्कता द्वारा पुन: जांच कराई जाए तथा दोषी पाए जाने पर पूर्व वीसीआर का हवाला देते हुए संबंधित के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही करें।
आरएपीडीआरपी पार्ट-बी के कार्यो में गति लावें
बैठक में प्रबंध निदेशक ने आरएपीडीआरपी पार्ट -बी के कार्यो की समीक्षा की तथा कार्य में गति लाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि बकाया कार्य तत्काल पूर्ण किये जाए। इस योजना में अब तक आठ शहरों में कार्य पूर्ण हो चुके हैं।
उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएंगे
बैठक में प्रबंध निदेशक ने बताया कि उपभोक्ताओं को बिजली बचाने एवं चोरी रोकने के लिए जागरूकता कार्यक्रम चला कर जागरूक किया जाएगा। इस कार्यक्रम के तहत लोगों को नियमों की जानकारी प्रशिक्षण एवं कार्यशालाओं का आयोजन आदि किए जाएंगे।
सम्पर्क पोर्टल के उत्तर प्राथमिकता से दें
बैठक में प्रबंध निदेशक ने निर्देश दिए कि अधिकारी सम्पर्क पोर्टल के बकाया प्रकरणों को गंभीरता से लें। उन्होंने निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री प्रकोष्ठ, ऊर्जा विभाग, विधानसभा प्रश्नों, सुगम पोर्टल, लोकायुक्त कार्यालय, कलक्टर कार्यालय एवं सांसद एवं विधायक के स्तर पर जो भी समस्याएं/शिकायतें दर्ज होती हैं उनका तत्काल समाधान का प्रयास किया जाएं।
समाचार पत्रों में विद्युत संबंधी खबरोंं पर तत्काल हो कार्यवाही
प्रबंध निदेशक ने निर्देश दिए कि अधीक्षण अभियंता प्रत्येक दिवस को प्रात: अपने क्षेत्र के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के समाचार पत्रों की मोनिटरिंग करेंगे तथा जो भी विद्युत संबंधी खबरें प्रकाशित हुई हैं। उसकी रिपोर्ट तत्काल मुख्यालय को प्रेषित करेंगे तथा मुख्यालय द्वारा जिन खबरों पर तथ्यात्मक रिपोर्ट चाही जाती है, उन प्रकरणों को पूर्ण परीक्षण कर ही रिपोर्ट प्रेषित करें।
कॉल सेन्टर के नम्बरों को प्रचारित करें
बैठक में प्रबंध निदेशक ने निर्देश दिए कि अधीक्षण अभियंता प्रतिदिन केन्द्र पर दर्ज शिकायतों को देखें तथा उन्हें निपटाने के लिए प्रभावी मोनिटरिंग भी करें। इस केन्द्र का टोलफ्री नम्बर 1800-180-6565 हैं। उन्होंने बताया कि केन्द्र पर समस्या/शिकायत दर्ज होगी, जिसका नियत समय में निस्तारण किया जाना होगा। उन्होंने कहा कि टोल फ्री नम्बरों की कॉलर टॉन भी बनाकर निगम के सीयूजी मोबाईल नम्बरों पर फीड कराई जाए।
बैठक में बैठक में निदेशक (वित्त) श्री एन. के. माथुर, संभागीय मुख्य अभियंता श्री बी. एस. रत्नू (अजमेर जोन), श्री आर.पी. सुखवाल (उदयपुर जोन), श्री के.पी. वर्मा (झुंझुनूं), मुख्य अभियंता श्री बी. एम. भामू (वाणिज्य), श्री डी.के. शर्मा (आई.टी.), श्री एच. एस. मीणा (टी.डब्ल्यू/एम.एम.), मुख्य लेखाधिकारी श्री एम.के. जैन (राजस्व), श्री एस. एम. माथुर (एटीबी), उप पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) श्री सुरेन्द्र कुमार भाटी सहित समस्त अधीक्षण अभियंता एवं संबंधित अधिकारी गण उपस्थित थे।
—