- March 18, 2019
दिव्यांग हैं तो एप से चुनाव आयोग को दें सूचना
रायगढ़–(छत्तीसगढ)- कोई भी दिव्यांग मतदाता बनने या वोट डालने से न चूके, इसलिए निर्वाचन आयोग ने नई सुविधा शुरू की है। दिव्यांग मतदाता के रूप में मतदाता अपना पंजीयन एप के जरिए चुनाव आयोग में करा सकता है। पंजीयन के बाद बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) दिव्यांग मतदाता से संपर्क करेंगे।
इस एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इसमें दिव्यांग के लिए अन्य सुविधाएं भी दी गई हैं। आमतौर पर दिव्यांग मतदाता घर से मतदान केंद्र तक पहुंचने व इसके बाद लाइन में लगने की झंझट से बचने के लिए मतदान करने नहीं जाते। दिव्यांग मतदाता अधिक संख्या में मतदान कर सकें, इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग ने दिव्यांग एप लांच किया है।
एप में व्हील चेयर की डिमांड, नए दिव्यांग मतदाता के रूप में नाम जुड़वाने का आग्रह, मतदान केंद्र की जानकारी, मतदाता सूची में नाम स्थानांतरण करने के आग्रह के साथ नाम में अगर गड़बड़ी है तो उसमें सुधार का नाम विलोपित करने का आग्रह भी किया जा सकता है।
घर पहुंचकर समस्याओं का समाधान करेगा बीएलओ
एप पर जैसे ही आप किसी भी प्रकार का आग्रह या जानकारी देते हैं। चुनाव आयोग यह तय करेगा कि बीएलओ आपके घर पहुंच कर संपर्क करें। मतदान में आने वाली हर समस्या का समाधान करने की जिम्मेदारी बीएलओ की होगी।