- December 5, 2024
दिव्यांग सक्षम वितरण कार्यक्रम: 3 दिसम्बर 2024 ,मधुबनी
दिव्यांग सक्षम वितरण कार्यक्रम: 3 दिसम्बर 2024
भारत सरकार और एलिम्को के संयुक्त तत्वावधान में सी एस आर भारतीय स्टेट बैंक दिव्यांग सक्षम उपकरण वितरण कार्यक्रम मधुबनी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के प्रांगण में आयोजित किया गया जिसमे 86 दिव्यांग जनों में उपकरण वितरण किया गया है.
उपकरणों का विवरण : बैटरी चालित ट्राई साइकिल — 33 , कान का मशीन –10 , ट्राई साइकिल — 35 बैशाखी — 18 , छड़ी –02 ,व्हील चेयर –06 . सुगम केन –01 , ब्रेल किट 01 , विजवल किट — 02
पृष्टभूमि :
भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (,एलिम्को) ,भारत सरकार का एक ‘मिनी रत्न ” उपक्रम है जो दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग ‘सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के अधीन भारत सरकार के तत्वाधान में काम कर रहा है। दिव्यांगों के लिए पुनर्वास साधन और कृत्रिम अंग घटकों के निर्माण और आपूर्ति के लिए सन 1972 -1976 से कार्यरत है।
एलिम्को भारत सरकार के द्वारा दिव्यांगजन के हिट के लिए चलाई जा रही एडिप योजना को लागू करने वाली सबसे बड़ी नोडल एजेंसी है।
एलिम्को द्वारा अस्थि दिव्यांगजन के लिए बैटरी चलित मोटराइज़्ड ट्राई साइकिल ,जॉय स्टिक ऑपरेटेड व्हील चेयर , दृष्ट बाधितों के लिए सुगम केन , स्मार्ट फोन ,डेज़ी प्लेयर टेबलेट तथा श्रवण बाधितों के लिए डिजिटल कान की मशीन और लेप्रोसी (कुष्ट रोग) से प्रभावित व्यक्तियों के लिए ,ए0डी एल0 किट और मोबाइल फोन उपलब्ध करवाए जा रहे है
वरिष्ठ नागरिकों के शारीरिक दुर्बलता को गतिशीलता बनाये रखने के लिए “राष्ट्रीय वयोश्री योजना” 1 अप्रैल से शुरू की गई है। इस योजना के अंतर्गत 15000 से कम मासिक आय वाले को उपकरण उपलब्ध करवाया जाता है।
इस योजना के तहत 3,15,823 वरिष्ठ जनों को 12 लाख से अधिक उपकरणों का वितरण किया गया है जिसकी कुल कीमत 273.15 करोड़ रुपया है।