दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केन्द्रों में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने निर्देश

दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केन्द्रों में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने  निर्देश

रायपुर——— मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुब्रत साहू ने आगामी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में मतदान केन्द्रवार दिव्यांग मतदाताओं को चिन्हित करने तथा मतदान केन्द्रों में उनके लिए बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

श्री साहू ने इस संबंध में कार्यालय में आयोजित राज्य शासन के विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक में यह निर्देश दिए।

श्री साहू ने कहा कि दिव्यांग मतदाताओं की पहचान उनकी दिव्यांगता के आधार पर की जाए। ऐसे मतदाताओं के मतदान केन्द्रों में प्रवेश के लिए रैम्प, व्हील चेयर और शौचालय की सुविधा सुनिश्चित की जाए। इन बिन्दुओं पर संबंधित तहसीलदारों से 28 जुलाई तक रिपोर्ट प्राप्त करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए।

श्री साहू ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर वहां उपलब्ध जरूरी सुविधाओं की जानकारी 28 जुलाई तक भेजने के निर्देश दिए।

बैठक में इस बात पर सहमति प्रदान की गई कि दिव्यांग मतदाताओं की पहचान बीएलओ के माध्यम से कराया जाकर उनके नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए जरूरी कार्रवाई करने के निर्देश मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को दिया जाएगा।

बैठक में समाज कल्याण विभाग के सचिव श्री आर. प्रसन्ना, संचालक लोक शिक्षण श्री एस. प्रकाश, प्रबंध संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे, संचालक समाज कल्याण डॉ. संजय अलंग, संचालक स्वास्थ्य सेवाएं श्रीमती रानू साहू तथा नगरीय विकास संचालनालय के कार्यपालन अभियंता श्री श्याम पटेल उपस्थित थे।

Related post

एयरोस्पेस क्षेत्र में ‘आत्मनिर्भरता’ को बढ़ावा देने के लिए निजी क्षेत्र द्वारा डी.पी.एस.यू. और डी.आर.डी.ओ. के प्रयास

एयरोस्पेस क्षेत्र में ‘आत्मनिर्भरता’ को बढ़ावा देने के लिए निजी क्षेत्र द्वारा डी.पी.एस.यू. और डी.आर.डी.ओ. के…

PIB Delhi ——- भारतीय वायु सेना (आईएएफ) की क्षमताओं में वृद्धि के लिए अधिकार प्राप्त समिति…
राज्य में तीन नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन पर समीक्षा बैठक

राज्य में तीन नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन पर समीक्षा बैठक

PIB Delhi—-_— केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में गोवा के…
मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

PIB Delhi——– केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में मणिपुर की…

Leave a Reply