दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केन्द्रों में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने निर्देश

दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केन्द्रों में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने  निर्देश

रायपुर——— मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुब्रत साहू ने आगामी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में मतदान केन्द्रवार दिव्यांग मतदाताओं को चिन्हित करने तथा मतदान केन्द्रों में उनके लिए बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

श्री साहू ने इस संबंध में कार्यालय में आयोजित राज्य शासन के विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक में यह निर्देश दिए।

श्री साहू ने कहा कि दिव्यांग मतदाताओं की पहचान उनकी दिव्यांगता के आधार पर की जाए। ऐसे मतदाताओं के मतदान केन्द्रों में प्रवेश के लिए रैम्प, व्हील चेयर और शौचालय की सुविधा सुनिश्चित की जाए। इन बिन्दुओं पर संबंधित तहसीलदारों से 28 जुलाई तक रिपोर्ट प्राप्त करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए।

श्री साहू ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर वहां उपलब्ध जरूरी सुविधाओं की जानकारी 28 जुलाई तक भेजने के निर्देश दिए।

बैठक में इस बात पर सहमति प्रदान की गई कि दिव्यांग मतदाताओं की पहचान बीएलओ के माध्यम से कराया जाकर उनके नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए जरूरी कार्रवाई करने के निर्देश मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को दिया जाएगा।

बैठक में समाज कल्याण विभाग के सचिव श्री आर. प्रसन्ना, संचालक लोक शिक्षण श्री एस. प्रकाश, प्रबंध संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे, संचालक समाज कल्याण डॉ. संजय अलंग, संचालक स्वास्थ्य सेवाएं श्रीमती रानू साहू तथा नगरीय विकास संचालनालय के कार्यपालन अभियंता श्री श्याम पटेल उपस्थित थे।

Related post

मधुबनी (बिहार)  : ’सक्षम’ (दिव्यांग ) की जिला कार्य योजना बैठक

मधुबनी (बिहार)  : ’सक्षम’ (दिव्यांग ) की जिला कार्य योजना बैठक

मधुबनी (बिहार)  : 27 अप्रैल 2025 रविवार ,समदृष्टि क्षमता विकास अनुसंधान मंडल ’सक्षम’ की जिला कार्य…
मुंबई में इंडिया स्टील 2025 सम्‍मेलन : इस्पात उद्योग की संभावनाओं और अवसरों पर चर्चा

मुंबई में इंडिया स्टील 2025 सम्‍मेलन : इस्पात उद्योग की संभावनाओं और अवसरों पर चर्चा

PIB Delhi———– प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने  मुंबई में इंडिया स्टील 2025 सम्‍मेलन को वीडियो माध्यम…
पहलगाम : आत्मा की शांति मौन :: मधुबनी में 13,480 करोड़ रुपये से लागत वाली  परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और लोकार्पण :प्रधानमंत्री

पहलगाम : आत्मा की शांति मौन :: मधुबनी में 13,480 करोड़ रुपये से लागत वाली परियोजनाओं…

प्रधानमंत्री कार्यालय : PIB Delhi——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने  राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर…

Leave a Reply