दिव्यांग पति-पत्नी सहित मासूम की मौत

दिव्यांग पति-पत्नी सहित मासूम की मौत

सीधी (विजय सिंह)——- कूलर में उतरे करंट की चपेट में आने से दिव्यांग पति-पत्नी सहित महज 7 माह के मासूम बालक की मौत हो गई।

यह हादसा जिला मुख्यालय से महज 9कि.मी. दूर कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत् अमरवाह गांव में कल शाम 7.30बजेे हुआ। हृदय विदारक इस घटना से गांव के लोग शोक मग्न हैं। पति-पत्नी दोनों ही जन्मजात मूक बधिर थे।

नगर निरीक्षक राघवेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि यह घटना घटित होते किसी ने नहीं देखा। अभिलेष द्विवेदी उर्फ पिन्टू घटना के कुछ देर पहले वृद्ध मां के पास बैठा था, 15-20 मिनट पहले वह अपने कमरे की तरफ गया था। पिन्टू जब कमरे से बाहर नहीं आया तो मां देखने गई और वहीं तीनों जमीन पर पड़े मिले।

कमरे में पड़ी कंघी व सिर से टूटे बाल को देख अनुमान लगाया जा रहा है कि पिन्टू की पत्नी रिन्कू शाम को अपने कमरे में बालों में कंघी कर रही होगी, बच्चा गोद में था। असावधानीवश वह कूलर के संपर्क में आ गई होगी। मां के पास उठकर कमरे में गये पिन्टू ने उन्हें जब कूलर में फंसे देखा होगा तो उन्हें बचाने के चक्कर में खुद भी चिपक कर रह गया। जब तक मां की गुहार पर लोग बचाव करते करंट में फंसे तीनो की मौत हो चुकी थी।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस चैाकी जमोड़़ी में मर्ग कायम कर विवेचना की जा रही है। आज तीनों मृतकों का पोस्ट मार्टम उपरांत शव, परिजनों को अंतिम संस्कार हेतु सौंप दिया गया है।

सीधी

Related post

मानवाधिकारों पर लघु फिल्म और पुरस्कृत : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

मानवाधिकारों पर लघु फिल्म और पुरस्कृत : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

पीआईबी दिल्ली : राष्ट्रीय  मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी), ने 2024 में मानवाधिकारों पर लघु फिल्मों के लिए…
आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों  :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

जनता के हाथ में हथकड़ी लगा तो आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों ?…
भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण –  विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन और मान्यता  – गड़बड़

भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण – विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन और मान्यता – गड़बड़

अभिनव मेहरोत्रा ​​और अमित उपाध्याय—(कश्मीर टाइम्स )————दो भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण – एक जो शिक्षण,…

Leave a Reply