• December 17, 2019

दिव्यांग जनों की सुविधा के लिए खंड स्तर पर लगेंगे समाधान कैंप : आयुक्त

दिव्यांग जनों की सुविधा के लिए खंड स्तर पर लगेंगे समाधान कैंप : आयुक्त

बादली/बहादुरगढ़ —-दिव्यांग जन आयुक्त, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, हरियाणा दिनेश शास्त्री की अध्यक्षता में बादली के राजकीय महाविद्यालय सभागार में दिव्यांग जनों की शिकायतों की सुनवाई समाधान कैंप के माध्यम से की गई। जिला समाज कल्याण अधिकारी रेणू बाला ने आयुक्त का स्वागत किया और विभागीय गतिविधियों से अवगत कराया।

दिव्यांग जन आयुक्त दिनेश शास्त्री ने कहा कि विभाग के माध्यम से पूरे प्रदेश के सभी खंडों में दिव्यांग जनों की सुविधा के लिए विशेष जागरूकता समाधान कैंप लगाए जा रहे हैं। इन कैंप में दिव्यांग जनों को स्वरोजगार के प्रति भी प्रेरित किया जा रहा है ताकि दिव्यांग जन किसी पर भी निर्भर न होकर अपनी आय के सा्रेत स्वयं तैयार कर सकें। उन्होंने कहा कि बादली खंड में लगा यह कैंप निश्चित तौर पर क्षेत्र के दिव्यांग जनों के हितों को सामने रखते हुए लगाया गया है जिसके तहत उन्हें जहां सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं वहीं स्वरोजगार का संदेश भी समाधान कैंप के माध्यम से दिया जा रहा है।

आयुक्त दिनेश शास्त्री ने कैंप में आए दिव्यांगजनों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे अपनी इच्छा शक्ति को कभी भी कमजोर मत पडऩे दें। इच्छा शक्ति जितनी मजबूत होगी, व्यक्ति उतना ही सफलता की सीढिय़ों पर चढ़ता चला जाता है। इसलिए वे कभी भी मन से न हारे।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा दिव्यांगों के कल्याण के लिए दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 लागू कर दिया है। इस अधिनियम के तहत सरकारी नौकरियों में दिव्यांगजनों को आरक्षण प्रदान किया जा रहा है।

कोई भी दिव्यांगजन सरकारी योजनाओं एवं सेवाओं से वंचित न रहे, इसको लेकर अधिनियम में पूरी रूपरेखा तेयार की गई है। उन्होंने बताया कि इस अधिनियम के अन्तर्गत दिव्यांगजनों को स्वावलंबी बनाने के लिए कौशल प्रशिक्षण देने का भी प्रावधान किया गया है।

वर्ष 2022 तक देश के 25 लाख दिव्यांगों को कौशल प्रशिक्षण देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। नए एक्ट के तहत 6 से 18 वर्ष आयु के दिव्यांग जन पढ़ाई के लिए किसी भी शिक्षण संस्थान में दाखिला ले सकते हैं।

आयुक्त ने दिव्यांग जनों की समस्याओं को भी सुना और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में समाधान करवाया। सोमवार को दिव्यांग जनों के लिए आयोजित समाधान शिविर में स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, जिला समाज कल्याण, परिवहन विभाग, जिला रेडक्रास सोसायटी, जिला प्रबंधक, पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर कल्याण निगम, रोजगार, पंचायत व जिला ग्रामीण विकास अभिकरण से संबंधित कर्मियों ने दिव्यांगजनों से संबंधित समस्याओं का समधान किया और विभागीय योजनाओं की जानकारी दी।

इस अवसर पर बीडीपीओ बादली रामकरण शर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकाकरी साथ रहे।

Related post

यशपाल का आजादी की लड़ाई और साहित्य में योगदान

यशपाल का आजादी की लड़ाई और साहित्य में योगदान

  कल्पना पाण्डे———प्रसिद्ध हिन्दी कथाकार एवं निबंधकार यशपाल का जन्म 3 दिसम्बर 1903 को फिरोजपुर (पंजाब) में हुआ था। उनके…
साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…

Leave a Reply