- October 15, 2018
दिव्यांगो, विकलांगो और मूक-बधिर व्यक्तियों के लिये वोट अभियान
पानीपत — जिला के सभी दिव्यांगो, विकलांगो और मूक-बधिर व्यक्तियो की वोट बनाने को लेकर लघुसचिवालय के कॉफैंस हॉल में संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता एडीसी व निर्वाचक एवं पंजीयन अधिकारी सूजान सिंह ने की।
जिला निर्वाचन कार्यालय के नायब तहसीलदार संजीव कुमार ने इस अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
बैठक में समालखा एसडीएम गौरव कुमार, नगराधिश शशी वशुंधरा डीडीपीओ रूपेंदर मलिक और सभी खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी मुख्यरूप से मौजूद रहें। बैठक में विशेष अध्यापक वि०मिश्रा और विशेष अध्यापक पूनम रानी ने इन व्यक्तियों की वोट बनाने के बारे में बताया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए एडीसी व निर्वाचक एवं पंजीयन अधिकारी सूजान सिंह ने कहा कि जिला के सभी दिव्यांगो, विकलांगो और मूक-बधिर व्यक्तियो की वोट बनाने के लिए जिला में विशेष अभियान चलाया गया है। यह अभियान 31 अक्टूबर तक चलेगा।
उन्होंने कहा कि भारत को विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र होने का गौरव प्राप्त है और चुनाव लोकतंत्र का उत्सव होता है और अधिकतम मतदान में ही इस उत्सव की सफलता का रहस्य छीपा हुआ है।
अधिकतम लोगों की भागेदारी तभी संभव होगी जब 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिक अधिकतम मतदान करेंगे। इसी के दृष्टिगत 1 जनवरी 2019 को आधार तिथि मानते हुए 31 अक्टूबर तक इस अ िायान के दौरान नव युवकों की वोट बनाई जाएगी।
उन्होंंने कहा कि इस समय पानीपत जिला में 10 हजार दिव्यांगो और मूक-बधिर व्यक्तियो को सरकार की हिदायतों के अनुसार समाल कल्याण विभाग की और से पैंशन की जा रही है लेकिन इन 10 हजार व्यक्तियों में से अधिकतर व्यक्तियों की वोट नहीं बन पाई है।
इस कार्य को सफल बनाने के लिए जिला के सभी 76 सुपरवाईजर व 862 बीएलओ की ड्यूटी लगाई गई है। इसलिए सभी सुपरवाईजर बीएलओ, स्वस्थ्य विभाग के अधिकारियों तथा नगर निगम व पंचायति राज संस्थाओं के अधिकारियों व सदस्यों को इस अभियान के दौरान अधिक से अधिक व्यक्तियों की वोट बनवानें में पूर्ण सहयोग देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए जिला समाज कल्याण विभाग, जिला स्वास्थय विभाग के अधिकारियों व स्कूल व कॉलेजों के प्रार्चायों और निर्देश दिए गए है कि वे भी इस विशेष अभियान के दौरान अधिक से अधिक व्यक्तियों की वोट बनवानें में जिला प्रशासन का कॉमन सहयोग दे।