• April 6, 2018

दिव्यांगों के बनेगें लाल, नीले व पीले पहचान पत्र: जितेंद्र

दिव्यांगों के बनेगें लाल, नीले व पीले पहचान पत्र: जितेंद्र

झज्जर——–भारत सरकार द्वारा हरियाणा राज्य के दिव्यांगों को विशेष पहचान पत्र प्रदान करने हेतू चुना गया है। जिला समाज कल्याण अधिकारी जितेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रक्रिया में सभी प्रकार के दिव्यांगों को विशेष पहचान पत्र जारी किए जाएंगे जो दिव्यांगता की प्रतिशतता के अनुसार विभिन्न रंगों के होगें।

उन्होंने बताया कि लाल रंग के पहचान पत्र 80 से 100 प्रतिशत , नीले रंग के पहचान पत्र 40 से 80 प्रतिशत तथा 40 से नीचे के दिव्यांग को पीले रंग के पहचान पत्र जारी किए जाएंगे।

जिला समाज कल्याण अधिकारी ने सभी दिव्यांगजनों का आह्वान किया है कि पहचान पत्र बनवाने के लिए जिला समाज कल्याण या नजदीकी कामन सर्विस सैंटर में जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं और डब्लूडब्लूडब्लू.स्वालंबनकार्ड.जीओवी.ईन पर ऑन लाईन रजिस्टे्रशन कर सकते है। जिसमें दिव्यांगों को मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी मैडिकल प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड व राशन कार्ड की प्रति सहित आवेदन फार्म कार्यालय मेें जमा करवाने होगें अथवा ऑन लाईन रजिस्ट्रेशन करना होगा।

जितेंद्र कुमार ने बताया कि इस योजना के विशेष पहचान पत्रों के जारी होने पर कोई भी दिव्यांग पूरे भारत में दिव्यांगों हेतू लागू की गई योजना का लाभ उठा सकेगा तथा इसके अतिरिक्त दिव्यांगों की योजना का गलत/झुठे प्रमाण पत्रों के आधार पर लाभ उठा रहे व्यक्तियों की पहचान हो सकेगी। इस कार्यक्रम के लिए जिला स्तर व खंड स्तर पर विशेष केंपों का आयोजन भी किया जाएगा।

Related post

मानवाधिकारों पर लघु फिल्म और पुरस्कृत : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

मानवाधिकारों पर लघु फिल्म और पुरस्कृत : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

पीआईबी दिल्ली : राष्ट्रीय  मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी), ने 2024 में मानवाधिकारों पर लघु फिल्मों के लिए…
आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों  :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

जनता के हाथ में हथकड़ी लगा तो आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों ?…
भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण –  विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन और मान्यता  – गड़बड़

भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण – विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन और मान्यता – गड़बड़

अभिनव मेहरोत्रा ​​और अमित उपाध्याय—(कश्मीर टाइम्स )————दो भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण – एक जो शिक्षण,…

Leave a Reply