• April 7, 2021

दिव्यांगजनों की समस्याओं का निरीक्षण कर उनका तुरंत समाधान किया जाए

दिव्यांगजनों की समस्याओं का निरीक्षण कर उनका तुरंत समाधान किया जाए

चण्डीगढ़—– हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री श्री ओम प्रकाश ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि दिव्यांगजनों की समस्याओं का निरीक्षण कर उनका तुरंत समाधान किया जाए।

श्री यादव ने यह जानकारी आज यहां प्रदेश से आए दिव्यांगजनों के प्रतिनिधि मंडल से बातचीत के दौरान दी।

उन्होंने कहा कि समाज की मुख्यधारा से जोडऩे के लिए सरकार दिव्यांगजनों की हरसंभव सहायता कर रही है। इनके उत्थान के लिए प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में प्रशिक्षण केंद्र, विद्यालय, सामूहिक आवास आदि की सुविधा प्रदान कर रही है। राज्य मंत्री ने कहा कि सरकार ने वृद्धजन, विधवाओं, निराश्रित महिलाओं, दिव्यांग व्यक्तियों, किन्नरों, बौनों, अल्पसंख्यकों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए अनेक प्रभावी कदम उठाये हैं।

श्री यादव ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि लाडली योजना के लाभार्थियों को आ रही कठिनाईयों को शीघ्र दूर किया जाए ताकि इस योजना का लाभ निरंतर मिलता रहे। उन्होंने कहा कि अब तक प्रदेश के 29 लाख 16 हजार से अधिक लाभार्थियों को विभिन्न पेंशन योजनाओं के तहत लाभ दिया जा रहा है। जिसमें से 1 लाख 75 से अधिक दिव्यांगजन लाभार्थियों को पेंशन दी जा रही है।
इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक श्री अजय सिंह तोमर सहित विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Related post

केन्द्रीय बजट 2025-26  एक नजर

केन्द्रीय बजट 2025-26  एक नजर

 PIB Delhi——— 1 लाख रूपए तक प्रति माह की औसत आय पर कोई आय कर नहीं; इससे…
बिहार में मखाना बोर्ड का गठन स्वागत योग्य निर्णय- मनरेगा के लिए 86 हजार करोड़ रूपये श्री शिवराज सिंह

बिहार में मखाना बोर्ड का गठन स्वागत योग्य निर्णय- मनरेगा के लिए 86 हजार करोड़ रूपये…

बजट में विकास की ललक, विश्वास की महक और विकसित भारत के निर्माण की तड़प है-…
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि शहीद दिवस के रूप में मनाई

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि शहीद दिवस के रूप में मनाई

प्रतापगढ़ : प्रतापगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि को शहीद दिवस…

Leave a Reply