• November 27, 2020

‘दिल्ली चलो’ मार्च — किसान दिल्ली के बुराड़ी स्थित निरंकारी समागम ग्राउंड में शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर सकते हैं

‘दिल्ली चलो’ मार्च — किसान दिल्ली के बुराड़ी स्थित निरंकारी समागम ग्राउंड में शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर सकते हैं

केंद्र सरकार के समक्ष अपनी माँगों को रखने के लिए ‘दिल्ली चलो’ मार्च में शामिल हरियाणा और पंजाब के किसानों को देश की राजधानी में प्रदर्शन करने की इजाज़त मिल गई है. किसान संगठनों ने इसकी पुष्टि की है.

दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता ईश सिंघल ने बताया है कि “किसान नेताओं से बातचीत के बाद, दिल्ली पुलिस ने किसानों को दिल्ली में आकर प्रदर्शन करने की इजाज़त दे दी है. किसान दिल्ली के बुराड़ी स्थित निरंकारी समागम ग्राउंड में शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर सकते हैं. हम किसानों से अपील करते हैं कि वो शांति व्यवस्था को भंग ना होने दें ताकि औरों को परेशानी ना हो.”

दिल्ली पुलिस के कमिश्नर ने भी किसानों से अपील की है कि वो शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन करें.

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा, “केंद्र सरकार ने किसानों को दिल्ली में दाख़िल होने की अनुमति देकर अच्छा निर्णय लिया है. अब उन्हें किसानों से बात भी करनी चाहिए ताकि उनके मुद्दों को समझा जा सके और किसान तबके की परेशानियाँ ना बढ़ें.”

मार्च में शामिल किसानों ने बीबीसी को बताया कि ‘पुलिस ने पहले उनसे शांतिपूर्वक ढंग से खड़े रहने को कहा, फिर कुछ देर बाद उन पर आँसू गैस के गोले दागे.’

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस बीच कहा है कि ‘केंद्र सरकार को किसानों की एमएसपी की माँग मान लेनी चाहिए.’

उधर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि ‘केंद्र सरकार हमेशा से बातचीत के लिए तैयार थी और हल भी बातचीत से ही निकलेगा, प्रदर्शन करने से नहीं.’

Related post

नेहरू से हमें जो सीखना चाहिए

नेहरू से हमें जो सीखना चाहिए

कल्पना पांडे————-इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक आडंबरों, पाखंड…
और सब बढ़िया…..!   अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

और सब बढ़िया…..! अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

अतुल मलिकराम ——– सुख और दुःख, हमारे जीवन के दो पहिये हैं, दोनों की धुरी पर…
भाग्यशाली मैं ….  – अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

भाग्यशाली मैं …. – अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

(व्यंग लेख ) अतुल मलिकराम  :-   आज कल जीवन जीने का ढंग किसी राजा महाराजा जैसा…

Leave a Reply