दलित रसोइया: अभिभावकों ने बच्चों को मिड डे मील खाना खाने से मना : मुख्यमंत्री का गृह

दलित रसोइया: अभिभावकों ने बच्चों को मिड डे मील  खाना खाने से मना : मुख्यमंत्री का गृह

मैसूर के कुपेगाला स्कूल में कई अभिभावकों ने बच्चों को मिड डे मील में मिलने वाला खाना खाने से मना कर दिया है क्योंकि उसे एक दलित रसोइया बनाता है.

यह न सिर्फ़ मुख्यमंत्री का गृह क्षेत्र है बल्कि वही स्कूल है जहां कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पढ़े हैं.mid

सोमवार को कथित रूप से अभिभावक जबरदस्ती स्कूल में घुस आए और अपने बच्चों को मिड डे मील खाने से रोक दिया.

उन्होंने बाहर से खाना लाकर अपने बच्चों को खिलाया. स्कूल के 133 बच्चों में से 48 ने घर से लाया खाना खाया.

‘तबादला नहीं’

यह ऐसा दूसरा मामला है जब समाज में प्रभावशाली जाति समूह वोक्कालिगा के अनेक अभिभावकों ने बच्चों को वो खाना खाने से रोका जिसे बनाने वाले रसोइयों के दल में कोई दलित तबके का भी है.

स्कूल के प्रधानाध्यापक, चिक्कादेव, ने गांव में जाकर अभिभावकों को यह समझाने की कोशिश की कि वह बच्चों को स्कूल भेजना बंद न करें.

सोमवार को ये अभिभावक फिर से स्कूल में उपद्रव मचाने पहुंच गए.

सार्वजनिक शिक्षा के राज्य उपायुक्त, मोहम्मद मोहसिन ने बीबीसी हिंदी को बताया, “दलित रसोइए के तबादले का सवाल ही पैदा नहीं होता. उनकी नियुक्ति सूची के अनुरूप हुई है. मिड डे मील के इस मामले को हमारे उपायुक्त और कार्यकारी अधिकारी सुलझा लेंगे.”

मोहसिन ने कहा, “राज्य में मिड-डे मील का प्रबंध करने वाले 1.14 लाख लोगों में से करीब 30 फ़ीसदी दलित या पिछड़ी जातियों के हैं. हम इस मुद्दे का हल लोगों को समझाकर निकाल लेंगे.”

वरुण विधानसभा क्षेत्र का दौरा करने से पहले मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने पत्रकारों से कहा कि वह ‘इस मामले से जुड़े सभी लोगों से बात करेंगे और मामले का हल निकालेंगे.’

(बीबीसी हिन्दी)

Related post

लद्दाख में शिक्षा: 35 शून्य-नामांकन , 21 शिक्षकों का नामांकन शून्य है और 83 स्कूल हैं जिनमें एकल शिक्षक

लद्दाख में शिक्षा: 35 शून्य-नामांकन , 21 शिक्षकों का नामांकन शून्य है और 83 स्कूल हैं जिनमें…

“वॉयस ऑफ लद्दाख”  / कश्मीर टाइम्स ——————-लद्दाख में गरीब तबके के लिए शिक्षा इतनी महंगी हो जाएगी…
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक

सर्वोच्च न्यायालय ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए उनके…
सैफ अली खान पर हमले: अंतरराष्ट्रीय साजिश की संभावना से इनकार नहीं

सैफ अली खान पर हमले: अंतरराष्ट्रीय साजिश की संभावना से इनकार नहीं

मुंबई : बांद्रा में मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अदालत ने सैफ अली खान पर हमले के मामले में…

Leave a Reply