- July 14, 2019
दरभंगा, मधुबनी, शिवहर, सीतामढ़ी एवं मोतिहारी के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण—मुख्यमंत्री
पटना:- मुख्यमंत्री श्री नीतीष कुमार ने आज बाढ़ से संबंधित उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक के बाद दरभंगा, मधुबनी, षिवहर, सीतामढ़ी एवं मोतिहारी के बाढ़ प्रभावित इलाको का विस्तृत हवाई सर्वेक्षण कर स्थिति का जायजा लिया।
मुख्यमंत्री ने बाढ़ प्रभावित सभी क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्य तेज करने का निर्देष
दिया है। राहत एवं बचाव कार्य के लिये एन0 डी0 आर0 एफ0 और एस 0डी0 आर0 एफ0 की टुकड़ियाॅ तैनात की गयी हैं। विगत तीन-चार दिनों से नेपाल के तराई इलाकों में पिछले वर्षों के 50 मी0मी0 औसत वर्षापात की तुलना में इस वर्ष 280 से 300 मी0मी0 वर्षापात हुआ है।
बहुत ज्यादा वर्षा होने के कारण फ्लैष फ्लड की स्थिति उत्पन्न हुयी है। मुख्यमंत्री ने
आवष्यकतानुसार रिलिफ कैम्प और कम्युनिटी किचेन की समुचित व्यवस्था करने का निर्देष दिया है। उन्होने भोजन की गुणवता और साफ-सफाई पर समुचित ध्यान रखने का भी निर्देष दिया है।
मानव एंव पषु दवा की समुचित व्यवस्था के साथ-साथ पषुओं के लिये चारा इत्यादि की भी समुचित व्यवस्था के लिये निर्देष दिया है।
मुख्यमंत्री सम्पूर्ण स्थिति पर स्वंय नजर बनाये हुये हैं और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में
प्रभावकारी कार्रवाई की जा रही है।
सर्वेक्षण के दौरान जल संसाधन मंत्री श्री संजय झा, मुख्य सचिव श्री दीपक कुमार,
जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री अरूण कुमार एवं आपदा प्रबंधन विभाग के
प्रधान सचिव श्री प्रत्यय अमृत उपस्थित थे।
संपर्क —-
सूचना निदेशक
बिहार सूचना केंद्र
नई दिल्ली