दक्षिण कोरिया के निवेशकों के लिए निवेशक सेमीनार

दक्षिण कोरिया के निवेशकों के लिए निवेशक सेमीनार

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने दक्षिण कोरिया में नगरीय विकास की विभिन्न परियोजना का आज अवलोकन किया। उन्होंने सिओल में इन्वेस्ट एम.पी. सेमीनार को संबोधित किया। साथ ही दक्षिण कोरिया के विशिष्ट जन, उद्यमियों और व्यापारिक समुदाय से चर्चा की।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इन्वेस्ट एम.पी. सेमीनार में कहा कि वे मध्यप्रदेश में दक्षिण कोरिया के निवेशकों के लिए निवेशक सेमीनार करेंगे। प्रदेश में निवेश संबंधी व्यवस्था में सहयोग के लिए विशेष प्रकोष्ठ भी बनाया जाएगा। उन्होंने प्रदेश में निवेश की संभावनाओं पर भी प्रकाश डाला। प्रदेश की खाद्य प्र-संस्करण नीति और खाद्य सामग्री के विशिष्ट स्वरूप के बारे में बताते हुए कहा कि इस क्षेत्र में निवेश की व्यापक संभावनाएँ हैं। उन्होंने मध्यप्रदेश के विकास और निवेशकों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी दी।

मुख्यमंत्री ने दक्षिण कोरिया और भारत के मध्य समानता पर प्रकाश डालते हुए अयोध्या की रानी हूह, बौर्द्ध धर्म और स्वतंत्रता दिवस की सहभागिता का उल्लेख किया। दक्षिण कोरिया के व्यापारिक समुदाय को प्रदेश में अक्टूबर 2016 में होने वाले इन्वेस्ट एम.पी. में निवेश के लिए आमंत्रित किया। इसके साथ ही कोरियावासियों को धार्मिक महापर्व सिंहस्थ 2016 में शामिल होने तथा प्रदेश के वन्य जीव और ऐतिहासिक धरोहरों के अवलोकन के लिए भी बुलाया।

श्री चौहान ने दक्षिण कोरिया के इंचियोन स्मार्ट सिटी सोंगडो और सिसको मुख्यालय का भ्रमण किया। उन्होंने कहा कि फ्री इकॉनामिक जोन में मूलभूत नगरीय सुविधाओं की संरचना के सतत् विकास की उल्लेखनीय प्रक्रियात्मक व्यवस्थाएँ हैं। भ्रमण के दौरान प्राप्त जानकारी और अनुभव का उल्लेख करते हुए श्री चौहान ने कहा कि इंचियोन फ्री जोन की अनेक विशिष्टता को मध्यप्रदेश में बनने वाली स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में शामिल किया जाएगा। उन्होंने इंचियोन की व्यवस्था की सराहना भी की। श्री चौहान ने सिसको मुख्यालय का भी भ्रमण किया। सिसको के प्रबंधन ने उज्जैन में होने वाले महाकुंभ सिंहस्थ में प्रदेश सरकार को सहयोग करने को कहा है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान के लिए सिओल में कोरिया की नेशनल एसेम्बली के डिप्टी स्पीकर श्री जेआंग कबयून ने स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया। हुंडई के वरिष्ठ प्रबंधकों, कोरिया की सबसे बड़ी निर्माण कंपनी के.सी.सी. के प्रबंध संचालक श्री हान ने मुख्यमंत्री से चर्चा की। उन्होंने बताया कि वे उत्तर में नए कार्य क्षेत्र की तलाश कर रहे हैं। कोरिया में स्वच्छता के प्रमुख श्री मू लिम ने श्री चौहान से भेंट में बताया कि 13 मिनिट में शौचालय बनाने की तकनीक विकसित की है। सोल्वे केमिकल्स एशिया के उपाध्यक्ष ने भी मुख्यमंत्री से भेंट की।

मुख्यमंत्री श्री चौहान से ह्योसुंग पॉवर और सिंथ टेक्सटाइल के प्रमुख श्री ह्योसुंग सहित अन्य प्रमुखजनों ने भेंट की। इस अवसर पर ट्रायफेक मध्यप्रदेश ने आपसी भागीदारी बढ़ाने के एम.ओ.यू इंडियन चेम्बर ऑफ कॉमर्स इन कोरिया (आई.सी.सी.) और स्मॉल एण्ड मीडियम बिजनेस कार्पोरेशन (एस.बी.सी.) के साथ किए। मुख्यमंत्री बुधवार 7 अक्टूबर को स्वदेश लौटेंगे।

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply