• January 15, 2016

दंड: वरिष्ठ अध्यापक एपीओ

दंड: वरिष्ठ अध्यापक एपीओ

जयपुर – शिक्षा राज्य मंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी के निर्देश पर फागी के मेंदवास राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक प्रहलाद चंद शर्मा और तृतीय श्रेणी अध्यापक रघुनाथसिंह चौधरी को तुरंत प्रभाव से एपीओ कर दिया गया है।
प्रो.देवनानी ने बताया कि इन दोनों को ग्रामवासियों, छात्र-छात्राओं की शिकायत और अनुशासनहीनता के कारण त्वरित एपीओ किया गया है।
मिड डे मील योजना अब प्रारंभिक शिक्षा विभाग के तहत
राजकीय विद्यालयों में मीड डे मील योजना का क्रियान्वयन अब प्रारंभिक शिक्षा विभाग के तहत किया जाएगा।
शिक्षा राज्य मंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने इस पर सिद्घान्त स्वीकृति प्रदान कर दी है। उन्होंने बताया कि इस योजना की समुचित मोनिटरिंग किए जाने के साथ ही इसके प्रभावी क्रियान्वयन को भी इससे सभी स्तरों पर सुनिश्चित किया जा सकेगा।
‘शाला दर्शन” पोर्टल विभाग का आईना बने
शिक्षा राज्य मंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी ने प्रारंभिक शिक्षा के अंतर्गत विद्यालयों में नामांकन, शिक्षकों के पदस्थापन और सर्व शिक्षा अभियान के तहत क्रियान्वित सभी गतिविधियों को ऑनलाईन किए जाने के निर्देश दिए हैं।
प्रो. देवनानी आज यहां शासन सचिवालय में सर्व शिक्षा अभियान द्वारा तैयार किए जा रहे ‘शाला दर्शन” पोर्टल की तैयारी की समीक्षा बैठक में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह पोर्टल राज्य के प्रारंभिक शिक्षा विभाग के आईने के रूप में तैयार हो।
शिक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि यह दौर सूचना और संचार प्रौद्योगिकी का है। विभाग से संबंधित तमाम जानकारियां को कम्प्यूटरीकृत करने के साथ ही यथासमय आंकड़ों को अपडेट भी किया जाए। उन्होंने सर्व शिक्षा अभियान के तहत क्रियान्वित विभिन्न गतिविधियों की समुचित मोनिटरिंग के लिए भी इसे जरूरी बताया।
प्रारंभिक शिक्षा विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री कुंजीलाल मीणा ने बताया कि ‘शाला दर्शन” पोर्टल के अंतर्गत जिलेवार विद्यालयों और वहां पदस्थापित अध्यापकों की पूर्ण जानकारी अपलोड करने के साथ ही राज्य सरकार द्वारा क्रियान्वित योजनाओं के बारे में भी पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।

Related post

आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों  :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

जनता के हाथ में हथकड़ी लगा तो आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों ?…
भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण –  विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन और मान्यता  – गड़बड़

भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण – विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन और मान्यता – गड़बड़

अभिनव मेहरोत्रा ​​और अमित उपाध्याय—(कश्मीर टाइम्स )————दो भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण – एक जो शिक्षण,…
केंद्र 100 करोड़ रुपये के निवेश से ब्रह्मपुत्र के लिए नदी प्रकाशस्तंभ विकसित करेगा:” श्री सर्बानंद सोनोवाल

केंद्र 100 करोड़ रुपये के निवेश से ब्रह्मपुत्र के लिए नदी प्रकाशस्तंभ विकसित करेगा:” श्री सर्बानंद…

केंद्रीय पत्तन,  पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल ने आज गुवाहाटी में एडवांटेज असम…

Leave a Reply