• August 29, 2022

थैली छोड़ो थैला पकड़ो अभियान

थैली छोड़ो थैला पकड़ो अभियान

विवेकानंद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय l सिरसा में पर्यावरण प्रेरणा के तत्वावधान में थैली छोड़ो थैला पकड़ो अभियान के संबंध में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें पर्यावरण प्रेरणा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जल स्टार रमेश गोयल मुख्य अतिथि थे तथा अध्यक्षता विद्यालय प्रमुख श्री राम सिंह यादव ने की।

प्राचार्या अनीता यादव ने सभी का अभिनंदन व स्वागत किया।

इस अवसर पर पर्यावरण प्रेरणा सिरसा शाखा के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह ने सिंगल यूज प्लास्टिक व पॉलिथीन से होने वाली स्वास्थ्य तथा पर्यावरण को होने वाली हानियों के विषय में बताया और थैली छोड़ो अभियान की जानकारी दी। मुख्य अतिथि रमेश गोयल राष्ट्रीय अध्यक्ष पर्यावरण प्रेरणा ने जल की कमी के कारणों, बचत की आवश्यकता व उपायों पर विद्यार्थियों को विस्तार से बताया। बूंद बूंद बचाने का संकल्प कराया।

उन्होंने प्रधानमंत्री के वर्षा जल संग्रहित करें जब भी और जहां भी गिरे नारे के बारे में जानकारी देते हुए विद्यार्थियों को बताया कि वर्षा के समय अपने घर में या आसपास खुले में बड़े मुंह के बर्तन जैसे टब बाल्टी आदि रख दें तो उसमें जो पानी इकट्ठा हो जाएगा वह मान लो आपने निर्माण कर लिया क्योंकि पानी किसी मिल या फैक्ट्री में नहीं बनाया जा सकता।

उन्होंने लातूर चेन्नई मैं भूजल समाप्त होने, केपटाउन साउथ अफ्रीका मैं पानी राशन में होने तथा आस्ट्रेलिया में पानी की कमी के कारण 5000 ऊंटों को जिंदा मारे जाने के विषय में जानकारी दी और कहा कि यही स्थिति रही तो यह क्रम मनुष्य तक पहुंच जाएगा। इसलिए पानी बर्बाद ना करें और वर्षा जल संग्रहित करें।

राम सिंह जी ने अपने संबोधन में पर्यावरण व जल संरक्षण के विषय में विद्यार्थियों को बताए गए उपायों पर कार्य करने के लिए प्रेरित किया और पर्यावरण प्रेरणा के सदस्यों व मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने विद्यार्थियों को पर्यावरण के विषय में ज्ञानवर्धक बातें बताइ जिससे उन्हें दैनिक जीवन में लाभ मिलेगा।

Related post

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

पीआईबी दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) ने 21 और 22 फरवरी 2025 को…
रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

पीआईबी( दिल्ली) — रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना, भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना के लिए 697.35…
बेटे अब्दुल रफ़ी बाबा सऊदी अरब की जेल में बंद साइबर-संबंधित अपराधों और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो प्रसारित करने” के लिए 11 साल की सज़ा

बेटे अब्दुल रफ़ी बाबा सऊदी अरब की जेल में बंद साइबर-संबंधित अपराधों और सोशल मीडिया पर…

श्रीनगर: (कश्मीर टाइम्स) हर सुबह, जैसे ही श्रीनगर में पहली किरण फूटती है, 65 वर्षीय मंज़ूर-उल-हक…

Leave a Reply