• November 18, 2021

थानेदार से चौकीदार तक की जवाबदेही तय : चौकीदारों को अब गांवों में घूम-घूमकर शराब की सूचना एकत्रित करनी होगी

थानेदार से चौकीदार तक की जवाबदेही तय : चौकीदारों को अब गांवों में घूम-घूमकर शराब की सूचना एकत्रित करनी होगी

सूचना नहीं देने वाले चौकीदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई
**********************************
पटना –(बिहार) — शराब के धंधे पर रोक लगाने को लेकर भोजपुर पुलिस पूरी तरह सख्त हो गयी है। इसे लेकर शहर से गांव तक चौकसी बढ़ा दी गयी है। शहर में पुलिस की विशेष टीम होम डिलीवरी रोकेगी। गांवों में चौकीदार शराब के ठिकानों और धंधेबाजों पर कड़ी नजर रखेंगे। इसे लेकर थानेदार से चौकीदार तक की जवाबदेही तय कर दी गयी है।

चौकीदारों को अब गांवों में घूम-घूमकर शराब की सूचना एकत्रित करनी होगी। सूचना नहीं देने वाले चौकीदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। वहीं शराब के धंधे को लेकर चिह्नित जगहों पर नियमित रूप से छापेमारी की जायेगी। एसपी विनय तिवारी ने बताया कि छापेमारी तेज कर दी गयी है।

शराब मामले में सभी चिन्हित और दागियों की धरपकड़ को छापेमारी की जा रही है। होम डिलेवरी रोकने के लिये स्पेशल टीम बनायी गयी है। टीम की शहर में होम डिलीवरी करने वालों नजर है। साथ ही टीम धंधे में शामिल लोगों को गिरफ्तार भी करेगी। चौकीदारों को भी शराब को लेकर सख्त निर्देश दिया गया है।

इसके बावजूद चौकीदारों द्वारा सूचना नहीं दी गयी और उस इलाके से शराब की बरामदगी की गयी, तो कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि हर हाल में शराब के धंधे पर रोक लगायी जायेगी। बता दें कि मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराब को ले समीक्षा बैठक की थी। उसमें सभी डीएम और एसपी को सख्त निर्देश दिये गये थे।

Related post

यशपाल का आजादी की लड़ाई और साहित्य में योगदान

यशपाल का आजादी की लड़ाई और साहित्य में योगदान

  कल्पना पाण्डे———प्रसिद्ध हिन्दी कथाकार एवं निबंधकार यशपाल का जन्म 3 दिसम्बर 1903 को फिरोजपुर (पंजाब) में हुआ था। उनके…
साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…

Leave a Reply